इंग्लिश प्लेयर ने अलग अंदाज से मनाया जश्न, टी-शर्ट उतारकर गर्लफ्रेंड को किया किस
फीफा वर्ल्ड कप 2022 इंग्लिश प्लेयर ने अलग अंदाज से मनाया जश्न, टी-शर्ट उतारकर गर्लफ्रेंड को किया किस
- इंग्लैंड ने ईरान को 6-2 से दी मात
डिजिटल डेस्क, दोहा। फीफा वर्ल्ड कप 2022 के दूसरे दिन खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के मुकाबले में इंग्लैंड ने ईरान की टीम पर 6-2 से धमाकेदार जीत दर्ज की। इस दौरान के पांच खिलाड़ियों ने गोल दागे, जिसमें से इस जीत के हीरो रहे बुकायो साका ने दो बार फुटबॉल को गोलपोस्ट तक पहुंचाया। लेकिन इस दौरान इंग्लिश फुटबॉल खिलाड़ी जैक ग्रीलिश ने गोल दागने के बाद अपने जश्न मनाने के तरीके से सुर्खियां बटोरी। इसके किए वीडियो और फोटोज भी इंटरनेट पर वायरल हो रहे है।
जैक ग्रीलिश ने गोल दागने के बाद मैदान पर ही टीशर्ट उतार दी और दर्शकदीर्घा में पहुंचकर अपनी गर्लफ्रेंड को किस भी किया। इसके कई वीडियो और फोटोज भी वायरल हो रहे हैं।
आपको बता दें, कतर में आयोजित किए जा रहे इस महाकुंभ को कड़े नियम लागू किए गए है। महिला प्रशंसकों को अपने कंधे और घुटने ढकने को कहा गया है। इसके अलावा पुरुषों को भी ऐसे कपड़े पहनने को कहा गया है, जिससे घुटने ढके रहे और उन्हें भी टी-शर्ट उतारने की अनुमति नहीं है।
मैच की बात करें तो यहां इंग्लैंड की टीम ने जबरदस्त खेल दिखाया और ईरान को पूरे खेल में अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। इंग्लैंड की टीम के लिए गोल ज्यूड बेलिंघम ने 35वें मिनट में दागा।
इसके बाद बुकायो साका ने 43वें मिनट और रहीम स्टर्लिंग ने (45+1वें मिनट) में गोल दागकर इंग्लैंड को हाफ-टाइम तक 3-0 की बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड की तरफ से तीन गोल दागे गए। यह गोल बुकायो साका ने 62वें, मार्कस रैशफोर्ड ने 71वें और जैक ग्रीलिश ने 89वें मिनट में दागे। उधर, ईरान की तरफ से दोनों मेहदी तरेमी ने 65वें मिनट और 90+13वें मिनट में दागे।
मैच के दौरान एक सनसनीखेज वाक्या भी देखने को मिला, जहां ईरान के खिलाड़ियों ने राष्ट्रगान गाने से मना कर दिया। ईरानी टीम ने यह फैसला देश में सरकार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन को सपोर्ट करने के लिए लिया है। ईरान इस समय प्रदर्शन की आग में जल रहा है, जहां देश की जनता महिलाओं के लिए लागू किए गए सख्त ड्रेस कोड का विरोध कर रहे हैं।