फीफा वर्ल्ड कप को लेकर एलोन मस्क का बड़ा ऐलान, क्या पहला मैच ट्विटर पर लाइव दिखाने की है तैयारी?

ट्विटर पर फीफा फीफा वर्ल्ड कप को लेकर एलोन मस्क का बड़ा ऐलान, क्या पहला मैच ट्विटर पर लाइव दिखाने की है तैयारी?

Bhaskar Hindi
Update: 2022-11-19 09:24 GMT
फीफा वर्ल्ड कप को लेकर एलोन मस्क का बड़ा ऐलान, क्या पहला मैच ट्विटर पर लाइव दिखाने की है तैयारी?
हाईलाइट
  • इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए 32 टीमें लगाएंगी जोर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रविवार से शुरू होने जा रहे दुनिया के सबसे बड़े खेल महाकुंभ "फीफा वर्ल्ड कप" को लेकर एलोन मस्क ने एक बड़ी घोषणा की है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स ने बताया कि वर्ल्ड कप का पहले मैच की ट्विटर पर लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। मस्क ने यह जानकारी ट्वीट कर दी, जहां उन्होंने लिखा, "वर्ल्ड कप का पहला मैच रविवार को है। ट्विटर पर देखें बेस्ट कवरेज और रियल-टाइम कमेंट्री।"

हालांकि, इस दौरान मस्क ने अपने इस ट्वीट में फीफा का जिक्र नहीं किया है। लेकिन रविवार से फुटबॉल वर्ल्ड कप ही शुरू होने जा रहा है इसलिए इसकी संभावनाएं ज्यादा है। बता दें, एलोन मस्क ने पिछले महीने 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा था। 

प्रतिष्ठित ट्रॉफी के लिए 32 टीमें लगाएंगी जोर

यह जापान और दक्षिण कोरिया द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी के बाद मिडिल ईस्ट में आयोजित पहला और एशिया में दूसरा विश्व कप है। रविवार को मेजबान कतर और इक्वाडोर के बीच मैच के साथ दुनिया के सबसे बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी। फीफा वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इस दौरान 8 ग्रुप में 4-4 टीमों को रखा गया है। वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा।

Tags:    

Similar News