Copa America: कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया, मेसी की टीम से 12 साल बाद जीता मैच

Copa America: कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया, मेसी की टीम से 12 साल बाद जीता मैच

Bhaskar Hindi
Update: 2019-06-16 10:06 GMT
Copa America: कोलंबिया ने अर्जेंटीना को 2-0 से हराया, मेसी की टीम से 12 साल बाद जीता मैच
हाईलाइट
  • अर्जेंटीना के खिलाफ कोलंबिया की पिछले 12 साल में पहली जीत
  • कोलंबिया ने कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में अर्जेंटीना को 2-0 से हराया

डिजिटल डेस्क, साल्वाडोर (ब्राजील)। अर्जेंटीना की कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट में खराब शुरुआत हुई है। उसे ग्रुप-बी के अपने पहले मैच में कोलंबिया के खिलाफ 2-0 से हार झेलनी पड़ी है। अर्जेंटीना के खिलाफ कोलंबिया की पिछले 12 साल में यह पहली जीत है। इस अहम मुकाबले में कोलंबिया के लिए रोजर मार्टिनेज और डुवान जापाटा ने गोल किए।

मैच के पहले हाफ में हालांकि, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। अर्जेंटीना ने जहां अटैकिंग अप्रोच अपानाई, तो वहीं कोलंबिया ने भी काउंटर अटैक का तरीका अपनाया। दोनों टीमों को पहले 45 मिनट में गोल करने में सफलता नहीं मिली। 

दूसरे हाफ में शुरू से ही कोलंबिया ने बेहतर प्रदर्शन किया। 70वें मिनट में मार्टिनेज लेफ्ट विंग से 18 गज के बॉक्स में दाखिल हुए और गोल करते हुए अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद, कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मेसी की टीम मुकाबले में वापसी कर सकती है। मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले जपाटा को मौका मिला और उन्होंने गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया और अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। कोलंबिया ने इससे पहले, 2007 में अर्जेंटीना को 2-1 से मात दी थी।

Tags:    

Similar News