सेमीफाइनल में सिटी ने मेड्रिड के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की
यूईएफए चैंपियंस लीग सेमीफाइनल में सिटी ने मेड्रिड के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की
- सिटी के लिए चौथा गोल 74वें मिनट में बर्नान्डो सिल्वा की ओर से आया
डिजिटल डेस्क, लंदन। यूईएफए चैंपियंस लीग के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी ने रियाल मेड्रिड के खिलाफ 4-3 से जीत दर्ज की। एक समय सिटी की टीम 3-1 से आगे थी, लेकिन बेंजेमा के गोल से मैच ने अपना रुख बदल लिया। एतिहाद स्टेडियम में बुधवार को खेले गए सिटी ने मैच के दूसरे ही मिनट में केविन डे ब्रूयने की मदद से गोल कर 1-0 से बढ़त हासिल की।
कुछ ही देर बाद 11वें मिनट में ग्रेबियल जीसस ने गोल कर सिटी को 2-0 से आगे कर दिया। वहीं, 33वें मिनट में बेंजेमा ने गोल कर रियाल का खाता खोला। दूसरे हाफ की शुरुआत में 53वें मिनट में पिल फोडेन के गोल ने सिटी को 3-1 से आगे कर दिया, लेकिन विन जूनियर ने दो मिनट बाद रियाल के लिए गोल किया।
सिटी के लिए चौथा गोल 74वें मिनट में बर्नान्डो सिल्वा की ओर से आया। अब 4-2 से आगे चल रही सिटी की जीत पक्की दिख रही थी, लेकिन 82वें मिनट में बेंजेमा ने पेनेल्टी को गोल में बदला, जिससे स्कोर 4-3 से सिटी के पक्ष में आ गया। इस गोल के साथ बेंजेमा का इस सीजन 41वां गोल था।
अब दोनों टीमें पांच मई को रियाल मेड्रिड के होम ग्राउंड में भिडेंगी। 2019-20 सीजन में सिटी ने रियाल को हराकर राउंड ऑफ 16 से बाहर किया था।
आईएएनएस