ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

फीफा वर्ल्ड कप 2022 ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग

Bhaskar Hindi
Update: 2022-12-06 05:38 GMT
ब्रिटेन की एडल्ट स्टार आपत्तिजनक ड्रेस पहन देखने पहुंची मैच, लोगों ने की गिरफ्तारी की मांग
हाईलाइट
  • एस्ट्रिड वेट ब्रिटेन की एक एडल्ट स्टार हैं और एडल्ट वेबसाइड ऑनलीफेंस पर उनके ढेरो फैंस हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कतर की मेजबानी में खेला जा रहा फीफा वर्ल्ड कप 2022 अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। हर मैच में एक अलग ही रोमांच देखने को मिल रहा है। लेकिन मैदान से ज्यादा रोमांच स्टैंड्स में बैठे दर्शकों में देखने को मिल रहा हैं। अपनी पसंदीदा टीम को चियर करने पहुंचने वाले स्टार्स भी इस बार खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। 

इसी क्रम में ब्रिटेन की एडल्ड स्टार एस्ट्रिड वेट भी अपने आपत्तिजनक कपड़ों के वजह से खूब सुर्खियों में बनी हुई हैं। वेट 4 दिसंबर को हुए ऑस्ट्रेलिया बनाम अर्जेंटिना का नॉक आउट मुकाबला देखने मैदान पर पहुंची थी। जिसकी फोटो उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर की।

चूंकि कतर सरकार ने वर्ल्ड कप शुरु होने से पहले ही कहा था कि, "पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं से भी अपेक्षा की जाती हैं कि वो सार्वजनिक रुप से भड़काऊ कपड़ें पहनने से बचें और स्थानिय संस्कृति के प्रति अपना सम्मान दिखाए।" लेकिन बावजूद इसके वेट बोल्ड ड्रेसेस पहनकर मैच देखने पहुंची। 

एस्ट्रिड वेट ने मैच की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की, उनकी फोटोज को देखकर फैंस उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, "एक और फैन ने लिखा, "अपने आप को ढंक लो, दूसरे देश के नियमों और संस्कृति का सम्मान करो।" इसके अलावा कई फैंस उनसे नाराज होकर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। 

बता दें कि, एस्ट्रिड वेट ब्रिटेन की एक एडल्ट स्टार हैं और एडल्ट वेबसाइड ऑनलीफेंस पर उनके ढेरो फैंस हैं। सोशल मीडिया पर भी वेट के लाखों फैंस हैं, इंस्टाग्राम पर उनके 3 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं। वेट को फुटबॉल से बेहद लगाव हैं, चेल्सी और इंग्लैंड उनकी पसंदीदा टीमें हैं।  

Tags:    

Similar News