गरबा रास में अपनी खूबसूरती का दिखाएं टशन , मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स
गरबा रास में अपनी खूबसूरती का दिखाएं टशन , मेकअप के लिए अपनाएं ये टिप्स
डिजिटल डेस्क। नवरात्रि के नौ दिनों का इंतजार पूरा देश करता है, इसकी बड़ी वजह होती है, मां की आराधना के साथ डांडिया रास। नवरात्रि के नौ दिनों के दौरान गुजरात के साथ-साथ अब पूरे देश में ही गरबा और डांडिया समारोह का आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर होता है। महीनों पहले से गरबा खेलने की प्रेक्टिस शुरू हो जाती है, तो वहीं लड़िकयां नवरात्रि के नौ दिनों के लिए सजने-संवरने के लिए भी पहले से ही तैयारियां करने लगती हैं, ये जरुरी भी है, क्योंकि भई, सज संवरकर जाना भी जरूरी है, तभी तो गरबे का असली रंग जमता है। कई बार देखा गया है कि गरबे के लिए महिलाएं, लड़िकयां करीने से तैयार तो होती है, लेकिन फिर भी दूसरों को देखकर लगता है कि हमारा मेकअप उनके जैसा अच्छा क्यों नहीं दिखता? ऐसा आपको सोचना ना पड़े, इसलिए आज हम आपको गरबा और डांडिया पर जाने से पहले ही कुछ खास टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप गरबा में सबसे खूबसूरत लग सकती हैं।
गरबा के लिए तैयार होते समय आप अपने ड्रेसअप पर विशेष ध्यान दें। खास तौर पर युवतियां कपड़ों में हर उस जगह पर पिन लगाएं, जहां फटने, खुलने या अन्य तरह की आशंका हो। इसके अलावा एक रूमाल अपने साथ जरूर रखें। इन टिप्स को अपनाकर आप गरबा पांडाल में अपनी एक अलग छाप छोड़ने में कामयाब होंगी।
बालों को गरबा और डांडिया के लिए हमेशा बांध कर ही रखें, इसके लिए आप बड़े जूड़ा बनाकर गजरा लगा सकती हैं, ये आपको गरबा करते वक्त परेशान भी नहीं करेगा और आपके लुक को भी खूबसूरत बनाएगा।बालों को ऊपर की ओर बांधते हुए चोटी भी बना सकती हैं। ऐसा करके आप डांडिया और गरबा करते वक्त परेशानी से बच सकती हैं।
मेकअप के बाद बारी आती है, गहनों की। जिसके बिना गरबा श्रंगार बिल्कुल अधूरा है। अब आप अपनी गरबा ड्रेस के अनुसार ज्वेलरी पहन सकते हैं। इसें करधनी और बाजूबंद पहनना न भूलें। बिंदी, टीका, बड़े झुमके और कंठी हार को ड्रेस के अनुसार चुनें। एथनिक लुक के लिए सिल्वर और जंक ज्लेवरी के नेक पीस और बड़े-बड़े झुमके ट्राई कर सकती हैं।
आंखों की सुंदरता को और बढ़ाने के लिए आई मेकअप को ट्रेंड के अनुसार करना ही बेहतर होता है। वैसे तो आंखों पर करीने से लगा काजल और आईलाइनर ही काफी हद तक सुंदर बना देता है लेकिन गरबा जैसे खास मौको पर काले और ब्राउन कलर की जगह अपनी ड्रेस की मैंचिग के रंग का आईलाइनर का यूज करें। साथ ही गोल्डन और पीच कलर जैसे आईशैडो आपके लुक को और भी ज्यादा इनहेंस करेंगे।
आप अपने होंठों के लिए नेचुरल के साथ ही रेड और पिंक कलर की अलग-अलग शेड्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। लिपस्टिक या ग्लास लगाने से पहले हल्का सा लिप लाईनर लगाने से वह फैलता नहीं है। साथ ही लिप्स को सही लुक भी मिल जाता है। ध्यान रखें आपके लिप लाइनर का रंग लिपस्टिक के रंग से मेल खाता हुआ होना चाहिए।
इसके बाद के गालों पर शिमर वाला ब्लश लगाएं, फेस्टिव सीजन के अनुसार ये बहुत निखर देता है। अगर आप रेड या डार्क कलर के कपड़ें पहनने वाली हैं, तो रेड या पिंक कलर का ब्लश भी यूज कर सकती हैं।
बेस के बाद कॉम्पेक्ट पाउडर फेस पर एप्लाय करें, ये चेहरे पर ग्लो लाता है। पाउडर लगाने से मेकअप निखर कर आता है लेकिन पाउडर लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि ये पूरे चेहरे पर बराबर लगा हो, वरना ये स्मूद लुक देने के बजाय भद्दा नजर आएगा।
सबसे पहले चेहरे पर मेकअप के बेस के लिए प्राइमर,एचडी फाउंडेशन या बीबी क्रीम लगाएं, ये मेकअप शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी होता है। यह मेकअप को लंबे समय तक टिका कर रखता है, और स्किन के टोन को भी हल्का कर देता है।