Summer Fashion: इस मौसम में इस तरह के ड्रेसेज का है ट्रेंड, आप भी करें फॉलो
Summer Fashion: इस मौसम में इस तरह के ड्रेसेज का है ट्रेंड, आप भी करें फॉलो
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम आते ही सबसे बड़ा बदलाव लोगों के फैशन में आता है। पसीना, घमौरियां और टैनिंग से बचने के लिए लोग सबसे पहले अपना पहनावा और स्टाइल बदलते हैं। हर बार की तरह इस बार गर्मियों में लोग कैपरी, शॉर्टस और फ्लोरल प्रिंट को काफी पसंद कर रहे हैं। वैसे तो ये सारे ही ड्रेस बहुत पुराने हैं, लेकिन इन्हें आउट आफ फैशन कहना गलत होगा। इस गर्मी इन ड्रेसेज को अलग अलग तरीके से स्टाइल करके पहना जा रहा है। जैसे कैपरी को ऑफ शोल्डर टॉप के साथ पहनना ट्रेंड बना हुआ है। अंब्रेला टॉप के साथ प्लेन कैपरी कॉलेज जाने वालीं लड़कियों के लिए परफेक्ट लुक है। उसके अलावा कई तरह के ड्रेसेज इस बार समर ट्रेंड बने हुए हैं।
गर्मियों में इस बात का खास ख्याल रखें कि आप जो फ्रेबिक चुन रहे हैं। उससे आपकी स्किन को नुकसान न पहुंचे। गर्मियों के लिए बेस्ट फैब्रिक लिनेन होता है, जो पसीना अच्छे-से सोख लेता है और ठंडक देता है। जॉर्जेट शिफॉन महिलाओं के लिए बेस्ट है। वहीं आप गर्मियों में खादी को भी ट्राइ कर सकती हैं। खादी हर मौसम के हिसाब से खुद को ढाल लेता है।
अगर आप फ्यूजन लुक चाहते है तो कॉटन गाउन भी आपके लिए बेस्ट आप्शन है। यह आपकी फुल बॉडी कवर करने के साथ आपको ट्रेंडी लुक देता है। गर्मियों में इससे अच्छा आप्शन कुछ भी नहीं। इससे पैरों में टैनिंग का खतरा भी दूर हो जाता है। वहीं इस समय स्ट्रैप्स गाउन का फैशन है। कम हाइट की लड़कियां यदि इस तरह की गाउन पहने तो उनकी हाइट ज्यादा दिखेगी।
इस समय डंगरी को भी लड़कियां काफी पसंद कर रही हैं। वह भी इस समर सीजन का ट्रेंड बना हुआ है। वैसे तो इसके साथ प्लेन टॉप ठीक रहता है, लेकिन पार्टी में आप इसे शिमर टॉप के साथ पहन सकती हैं। इसकी खास बात यह है कि इससे आपकी बॉडी का फैट भी नहीं दिखता।
एक तरफ यहां पिछले साल फुल जंप सूट का ट्रेंड था। वहीं इस बार हॉफ जंप सूट का ट्रेंड हैं। यह आपको स्टाइलिश और कूल लुक देता है। आप इसके साथ व्हाइट शूज पहन कर खुद को अलग लुक दे सकते हैं। साथ ही इस बार जंप सूट में ब्रिटिश कलर को काफी पसंद किया जा रहा है। यह जितने स्टाइलिश दिखते हैं, उतने ही आरामदायक भी दिखते हैं।