Lip Care: होठों का कालापन कर रहा परेशान, ऐसे पाएं खोई हुई रंगत

Lip Care: होठों का कालापन कर रहा परेशान, ऐसे पाएं खोई हुई रंगत

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-27 10:37 GMT
Lip Care: होठों का कालापन कर रहा परेशान, ऐसे पाएं खोई हुई रंगत

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने में गुलाबी होंठ महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन कुछ कारणों के चलते कई बार होठों पर कालापन आ जाता है। अगर आप तम्बाकू, अल्कोहल आदि का सेवन करते हैं तो यह समस्या आम बात है। लेकिन कई बार तनाव, पानी की कमी, शरीर में खून की कमी और नींद पूरी न होने के कारण भी यह समस्या होती है। अगर आप इन सब चीजों से दूर हैं, फिर भी आपके होठों पर कालापन है तो आप इन टिप्स को फॉलो कर दोबारा गुलाबी होंठ पा सकते हैं। 

यह भी पढ़े: दुल्हन के अवतार में करीना की कातिल अदाएं, कर देंगी आपको दीवाना

अपने होठों को नेचुरल कलर में लाने के लिए आप नींबू के साथ चीनी मिलाकर अपने होठों पर लगाएं और हल्के हाथों से रगड़े। इसे रोज 2 मिनट तक करें। ध्यान रखें कि नींबू में मौूजद लैक्टिक एसिड होंठों को बहुत जल्द ड्राई कर सकते हैं। ऐसे में इससे बचने के लिए शुरुआत में कम से कम समय के लिए इसका इस्तेमाल करें। 

ये टिप्स भी कारगार
इस टिप्स को फॉलो करने के बाद होठों पर वैसलीन लगाएं। साथ ही सोने के पहले नारियल का तेल होठों पर लगाएं और मसाज करें। कोशिश करें हफ्ते में दो बार होठों पर शहद और गुलाब जल मिक्स करके लगाएं। साथ ही रात के समय चेहरे से मेकअप और होंठ से लिपस्टिक हटा कर सोएं। 

Tags:    

Similar News