राखी में आप क्या दे रहे हैं अपनी बहन को तोहफा? ये हैं Budget-Friendly Gifts

Rakhi 2021 राखी में आप क्या दे रहे हैं अपनी बहन को तोहफा? ये हैं Budget-Friendly Gifts

Bhaskar Hindi
Update: 2021-08-18 07:17 GMT
राखी में आप क्या दे रहे हैं अपनी बहन को तोहफा? ये हैं Budget-Friendly Gifts

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। रक्षाबंधन का त्यौहार पूर्णिमा के दिन श्रावण महीने में मनाया जाता है। इस दिन बहने अपने भाईयों को राखी बांधकर मिठाई खिलाती है और उनकी सलामती की दुआ मांगती है। इतिहास के अनुसार, हिंदू राजा पूरू को सिकंदर की पत्नी राखी बांधकर यह वादा करती है कि, युद्ध में सिकंदर को नहीं मारा जाएगा। रॉखी के दिन हर भाई अपनी बहन से उसकी रक्षा का वादा करता है। हालांकि, इस दिन भाई अपनी बहनों को कुछ तोहफे भी देते है। लेकिन, अगर आप इसे लेकर कन्फ्यूज है तो, यहां देखिए, कुछ शानदार Gift Ideas

हैंडबैग
इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को हैंडबैग दे सकते है, वह उसके लिए काफी यूजफुल रहेगा। चाहे वो ऑफिस जाती हो या फिर नहीं। 

विंडबैल
अगर आपकी बहन को घर सजाने का शौक है, तो आपकी बहन के लिए ये एक बेस्ट गिफ्ट होगा। ऐसा कहा जाता है कि, विंडबैल जब बजता है तो, वह पॉजिटिव वाइब्स पहुंचाता है और यह भी की उसकी आवाज दिमाग को सुकून देती है। 

बैंबू प्लांट
यह एक बहुत अच्छा तोहफा है। अगर आपकी बहन को गार्डनिंग का शौक है। तो, वह छोटे- छोटे प्लांट अपने घर में लगा सकती है। ऐसा माना जाता है कि, जिनके घर ये प्लांट पनपता है,उनकी किस्मत अच्छी होती है। 

चॉकलेट बॉक्स
आप अपनी बहन को चॉकलेट बॉक्स भी दे सकते हैं। लड़कियों को चॉकलेट बॉक्स हमेशा ही पसंद आते हैं। लेकिन, आप यह तब करें जब आप को अपनी बहन की पसंद न पता हो। 

डिजिटल टेबल क्लॉक
अगर आपकी बहन को अलार्म क्लॉक की आदत है पर उसके पास नहीं है, तो आप उसे डिजिटल टेबल क्लॉक खरीद सकते हैं। 

हेयर स्ट्रेटनिंग किट
अगर आपकी बहन को मेकअप का शौक है और वह अपनी हेयर स्टाइल भी बदलती रहती है, तो उसके लिए यह सबसे अच्छा गिफ्ट होगा। इस किट में हेयर स्ट्रेटनर, हेयर कर्लर और भी कई तरह के कोम्ब होते हैं। 

इंस्टेंट कैमरा
अगर आपकी बहन को फोटोज का शौक है तो जाहिर है कि उसे कैमरा बेहद पसंद होगा। ऐसे में इससे ज्यादा अच्छा गिफ्ट क्या हो सकता है। इससे वह आपके और आपके घर वालों के फोटोज और भी अच्छे से ले सकती हैं। 

Tags:    

Similar News