Fake News: पीएम मोदी और रूस राष्ट्रपति पुतिन जलीकट्टू में होंगे शामिल ?
Fake News: पीएम मोदी और रूस राष्ट्रपति पुतिन जलीकट्टू में होंगे शामिल ?
Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-01 06:27 GMT
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तमिलनाडु के मदुरै में जनवरी 2020 में होने वाले जलीकट्टू में शामिल होंगे। बता दें जलीकट्टू पोंगल त्योहार पर आयोजित किया जाता है। जिसमें बैलों और इंसानों की लड़ाई कराई जाती है।ट्वीटर पर इसे कई लोगों ने शेयर किया है।
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि मोदी और पुतिन जलीकट्टू में शामिल नहीं होंगे। प्रेस इन्फर्मेशन ब्यूरो गुजरात ने ट्वीट कर सच बताया है। ट्वीट के अनुसार, नरेंद्र मोदी और व्लादिमीर पुतिन के मदुरै में होने वाले जलीकट्टू में शामिल होने से जुड़े ट्वीट्स फेक और गलत है। कृपया कर फेक न्यूज शेयर न करें।