स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल, मुस्लिम फल विक्रेता हिंदुओं को ठगने का काम कर रहा?
फर्जी खबर स्क्रिप्टेड वीडियो वायरल, मुस्लिम फल विक्रेता हिंदुओं को ठगने का काम कर रहा?
डिजिटल डेस्क, भोपाल।आज कल सोशल मीडिया पर एक फल विक्रेता का वीडियो जम कर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फल विक्रेता का ग्राहकों से धोखाधड़ी करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है ग्राहकों को ठगने वाला व्यक्ति मुस्लिम है।
जो की हिन्दुओं को ठग रहा है। वीडियो में दिख रहा है, कि फल बेचने वाला फल तौलने के बाद कुछ फलों को ग्राहक को दिए जाने वाले बैग में नहीं रखता है और ग्राहक इस बात से अनजान है। तभी देखा जाता है, की कुछ लोग वहां आते है और फल बेचने वाले व्यक्ति से सवाल करते है। इसके बाद फल विक्रेता एक ग्राहक से माफी मांगता है। ट्विटर पर भी ये वीडियो मुस्लिम विरोधी दावे के साथ वायरल है। कई वीडियो को ट्विटर यूजर्स ने ये शेयर करते हुए कहा कि हिंदू ग्राहकों को बेवकूफ बनाने वाले मुस्लिम विक्रेताओं से सावधान रहने को कहा।
— हिरेन पांडे (@pandey_Hiren123) March 31, 2022
जानें खबर की सच्चाई
गौरतलब है कि 21 मार्च, 2022 का यह वीडियो ‘भारती प्रैंक’ नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। साथ ही चैनल के डिस्क्रिप्शन में लिखा था। ये चैनल मनोरंजन और मज़ाक से संबंधित है। अपने आगे के रिसर्च में हमें ये मालूम चला कि ‘भारती प्रैंक’ चैनल मुख्य रूप से कॉमेडी वीडियो अपलोड करता है जो कि स्क्रिप्टेड होते हैं। तो कुल मिलाकर बात यह है की इस स्क्रिप्टेड वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया गया। साथ ही इस वीडियो की वजह से धार्मिक भेदभाव का खामियाजा आर्थिक रूप से पिछड़े मुस्लिम विक्रेताओं को भुगतना पड़ रहा है।