Fake News: क्या सड़क पर थूकता शख्स है जी न्यूज का पत्रकार, जानें वायरल फोटो का सच?
Fake News: क्या सड़क पर थूकता शख्स है जी न्यूज का पत्रकार, जानें वायरल फोटो का सच?
डिजिटल डेस्क। मीडिया संस्थान "जी न्यूज" के 20 से ज्यादा कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीच फेसबुक पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। फोटो में कार में बैठा एक शख्स गेट से बाहर थूकता नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि व्यक्ति जी न्यूज का कर्मचारी है।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर फोटो को Naseem Ali ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इनके पोस्ट को 16 हजार लोग शेयर कर चुके थे।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो पुरानी है। इसका कोरोना वायरस से कोई संबंध नहीं है। पड़ताल में हमें 2012 में छपे एक आर्टिकल में वायरल तस्वीर मिली।
इस लेख के साथ फोटो को डेमो तस्वीर के रूप में इस्तेमाल किया गया था। यह फोटो कब और कहां की है, यह बता पाना कठिन है। हालांकि तस्वीर आठ साल पुरानी है। यह साफ हो गया है।
निष्कर्ष: वायरल हो रही फोटो आठ साल पुरानी है। इसका कोरोनावायरस से कोई लेना-देना नहीं है।