Fake News: मोदी की जीत पर शख्स ने सड़क पर उड़ाए पैसे ?
Fake News: मोदी की जीत पर शख्स ने सड़क पर उड़ाए पैसे ?
डिजिटल डेस्क। लोकसभा चुनाव में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है, वहीं बीजेपी की जीत के साथ शेयर बाजार में भारी तेजी देखने को मिली। अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि शेयर बाजार में आई तेजी से एक गुजराती इतना पैसे वाला हो गया कि उसने कनाडा की सड़कों पर पैसे उड़ा दिए। फेसबुक पर इसे कनक मिश्र ने शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन लिखा है, मोदीजी की जीत कि खुशी में शेयर बाजार में में जो तेजी आई, उससे मालामाल हुए एक गुजराती ने मिल्टन कनाडा में डॉलर उड़ाए।
इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को मीडिया हाउस Tv9 Gujarati ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है।
NRI in #Canada showered foreign currency notes on road to celebrate PM Modi"s victory in #LokSabhaElections2019
— Tv9 Gujarati (@tv9gujarati) May 24, 2019
Crowd gathered to collect notes from roads.#Tv9News #ResultsWithTv9 #ElectionResults2019 pic.twitter.com/D8UlBFp5Y3
फेसबुक पर इसे अलग-अलग कैप्शन के साथ भी शेयर किया जा रहा है।
क्या है सच ?
जब हमने इस वीडियों की जांच की तो पाया कि जो दावा इस वीडियो के साथ किया जा रहा है वे गलत है। इस वीडियो को TheGod Joe Kush ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। Joe Kush ने 16 मई को यह वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था। इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक Joe Kush एक म्यूजिक प्रोड्यूसर है।