जानिए उस तस्वीर का सच जिसे एनकाउंटर के बाद असद की फोटो बताकर किया गया शेयर
फैक्ट चैक जानिए उस तस्वीर का सच जिसे एनकाउंटर के बाद असद की फोटो बताकर किया गया शेयर
डिजिटल डेस्क,भोपाल। उत्तरप्रदेश पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। उसके किलों को धीरे-धीरे ढहाया जा रहा है वहीं उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद के बेटे असद और सहयोगी शूटर गुलाम को एसटीएफ टीम ने ढेर कर दिया है। एनकाउंटर में दोनों के मारे जाने के बाद मीडिया में असद की तस्वीर का दावा करते हुए एक फोटो को साझा किया लेकिन जब उस फोटो की पड़ताल की गई तो सच कुछ और ही था।
दावा
बता दें जिस तस्वीर को कई बड़े मीडिया संस्थानों ने शेयर किया उसमें दावा किया गया है कि यह एनकाउंटर में मारा गया असद अहमद ही है। जो उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी है।
फोटो असद नहीं अली की है
जिसकी फोटो को मीडिया में शेयर किया जा रहा है उस फोटो की जब हमने पडताल की तो पता चला कि फोटो में एनकाउंटर में मारा गया असद नहीं बल्कि अली है। जो अतीक अहमद के छोटे बेटें में से एक है। यानी यह तस्वीर जिस दावे के साथ शेयर की जा रही है वह गलत है।
बता दें इस फोटो को कई खबरों में शेयर किया गया लेकिन यह पूरी तरह से फैक है जिसे गलत तरीके से पेश किया गया।