Fake News: क्या जैन समाज ने तार में उलझे पक्षी को हेलीकॉप्टर से बचाया ?
Fake News: क्या जैन समाज ने तार में उलझे पक्षी को हेलीकॉप्टर से बचाया ?
डिजिटल डेस्क। ट्विटर पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति तार में उलझे पक्षी को हेलीकॉप्टर से बचा रहा है। दावा किया जा रहा है कि सूरत में जैन समाज ने पक्षी को बचाने हेलीकॉप्टर का उपयोग किया।
किसने किया शेयर ?
ट्विटर पर वीडियो को Archna Singroul ने शेयर किया है। पोस्ट पर कैप्शन है, जैन समाज सूरत (गुजरात) द्वारा तार में उलझे घायल पंछी को सहायता देने के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया गया। जीओ और जीनो दो महावीर। महान हैं ऐसे इंसान वीडियो एक बार जरूर देखें इंसानियत इसी को कहते हैं।
जैन समाज सूरत (गुजरात) द्वारा तार में उलझे घायल पंछी को सहायता देने के लिये हेलीकॉप्टर मँगाया गया ।
— Archna Singroul (@ArchnaSingroul) February 13, 2020
“जीओ और जीने दो”—महावीर
महान हैं ऐसे इंसान वीडियो एक बार जरूर देखें इंसानियत इसी को कहते हैंpic.twitter.com/bpLE4YDZaT
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। पड़ताल में हमें साल 2013 की मिरर की एक रिपोर्ट मिली। जिसके अनुसार ये घटना अमेरिका के वर्जीनिया बीच पर हुई थी। बिजली के तार में घायल सीगुल को बचाया गया था।
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा जैन समाज ने पक्षी को बचाया गलत है।