Fake News: UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कराने के दिए आदेश? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

Fake News: UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कराने के दिए आदेश? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-09-05 11:21 GMT
Fake News: UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम कराने के दिए आदेश? जानें क्या है वायरल मैसेज का सच

डिजिटल डेस्क। बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि, UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम आयोजित कराने का आदेश जारी कर दिया है। इस दावे के साथ एक न्यूज चैनल की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी वायरल किया जा रहा है। 

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी मैसेज को सच मानकर पोस्ट शेयर कर यही दावा किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा गलत है। हमे इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि, UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम आयोजित कराने के आदेश दिए हैं। यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट चेक करने पर भी ऐसा कोई नोटिस या सर्कुलर हमें नहीं मिला।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि यूनिवर्सिटी चाहें तो फर्स्ट और सेकंड ईयर के एग्जाम करा सकती है। हालांकि UGC ने इस पर कोई गाइडलाइन जारी नहीं की है। प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने 30 अगस्त को ट्वीट कर पहले ही इस दावे को फेक बताया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को परीक्षा आयोजित कराने की छूट जरूर दी है। पर UGC ने परीक्षा कराने का कोई आदेश नहीं दिया है। 

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फेक है। UGC ने फर्स्ट और सेकंड ईयर के स्टूडेंट्स के एग्जाम को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने यूनिवर्सिटी को परीक्षा आयोजित कराने की छूट जरूर दी है


 

Tags:    

Similar News