Fake News: सोनभद्र में लड़की की सवर्णों ने की पिटाई, जानें वायरल वीडियो का सच
Fake News: सोनभद्र में लड़की की सवर्णों ने की पिटाई, जानें वायरल वीडियो का सच
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का बताया जा रहा है और इसके साथ यह दावा किया जा रहा है कि आदिवासी महिला के कुएं से पानी भरने पर सवर्णों ने उसकी पिटाई की।
किसने किया शेयर?
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को शेयर कर यह दावा किया है कि उत्तरप्रदेश के सोनभद्र में कुएं पर पानी भरने गई आदिवासी महिला की सवर्णों ने बेरहमी से पिटाई की।
यूपी के सोनभद्र् बीजपुर मे दलित महिला के कुए से पानी भरने पर मनुवादी ने महिला को बेहरमी से पीटा pic.twitter.com/5SVcKazUp9
— Kusum Kailash Choukikar (@KusumKailash) June 9, 2020
पता नहीं हम लोग आगे बढ़ रहे हैं या फ़िर पीछे वापस जा रहे हैं
— Imtiyaz patel (@Imtiyaz70936417) June 10, 2020
सोनभद्र के एक गाँव की घटना जहाँ पर इस दलित महिला ने ऊन्ची जात के लोगों के कुन्वे से पानी भर लिया था फ़िर ऊन्ची जाति वाले अपनी मर्दानगी दिखाते हुये।
सच में हिन्दुस्तान ने तरक्की कर ली है pic.twitter.com/TjVTe3lMcD
सोनभद्र के बीजपुर में कुएं से पानी भरने पर दलित महिला की सवर्ण समाज द्वारा बेरहमी से पिटाई।
— Brijesh Yadav bagi (@BrijeshBagi) June 8, 2020
क्या यही लोकतंत्र है। सोनभद्र प्रशासन इस की जल्द से जल्द करवाई करे।#सोनभद्र#दलित #जयभीम @BSonbhadra_ @DmSonbhadra @alokvidyarthiSP @myogiadityanath @rajeev_mp @ImAvdheshkumar
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पाया कि, वायरल वीडियो उत्तरप्रदेश के सोनभद्र का नहीं, बल्कि गुजरात का है। इस बात की पुष्टि सोनभद्र पुलिस के अधीक्षक की तरफ से दिए गए एक बयान में हुई है। दरअसल, सोनभद्र पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल और फेसबुक पेज पर अधीक्षक का बयान शेयर किया है। बयान में एसपी ने बताया कि, जिस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है वह असल में सोनभद्र की नहीं, बल्कि गुजरात की है।
सोशल मीडिया पर वीडियो जो सोनभद्र बीजपुर में दलित महिला के कुएं से पानी भरने पर सवर्णों ने महिला को बेरहमी से पीटने के सम्बन्ध में SP,सोनभद्र द्वारा दी गयी बाइट । @adgzonevaranasi @Uppolice @digmirzapur https://t.co/DOta5GwNk9 pic.twitter.com/LdHRbhM9Gd
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) June 8, 2020
जब हमने इस वीडियो के बारे में सर्च किया तो पाया कि, यह वीडियो गुजरात में 16 साल की लड़की की पिटाई का है। कई वेबसाइट पर इससे जुड़ी खबरें भी मिली हैं। जिसके मुताबिक, गुजरात के छोटा उदयपुर तालुका के बिलवंत गांव में ऐसी ही एक घटना हुई। लड़की अपने से दोगुनी उम्र के लड़के से शादी करना चाहती थी। इसी बात पर उसके परिवारवालों ने उसे पीटा था। इन खबरों से और सोनभद्र एसपी के बयान से यह साबित हो गया कि, घटना उत्तरप्रदेश की नहीं, बल्कि गुजरात की है। वहीं नाबालिग लड़की के साथ मारपीट करने वाले उसके परिवार के लोग भी आदिवासी ही हैं, सवर्ण नहीं।
निष्कर्ष : वायरल वीडियो से जुड़े दोनों दावे सरासर गलत हैं। न तो यह घटना सोनभद्र की है और न ही यह जातिवाद से जुड़ा मामला है।