Fake News: देश भर में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का सच
Fake News: देश भर में 1 सितंबर से खुलेंगे स्कूल, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे का सच
डिजिटल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खुलने जा रहे हैं। दावे के साथ एक अखबार की कटिंग भी वायरल हो रही है। जिसमें 1 सितंबर से स्कूल खुलने से जुड़ी खबर छपी हुई है। जिसकी हेडलाइन है, ‘1 सितंबर से पूरे देश में खुल जाएंगे स्कूल और कॉलेज’। कुछ लोग इस खबर को सही मान रहे हैं, वहीं कुछ इसकी सच्चाई को लेकर असमंजस में हैं। बता दें कि कोविड-19 महामारी के चलते काफी समय से स्कूल और कॉलेज बंद हैं।
किसने किया शेयर?
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर भी 1 सितंबर से स्कूल खुलने का दावा कर रहे हैं।
Mobile Patrika: Fact Check: क्या 1 सितंबर से देशभर में खुलने जा रहें है स्कूल https://t.co/L3ScU5G2W8 pic.twitter.com/JMyOzU2FNj
— Mobile Patrika (@MobilePatrika_) August 12, 2020
1 सितंबर से पूरे देश में खुल जाएगा स्कूल और कॉलेज। pic.twitter.com/tnO6t2smQA
— बिहार डीएलएड एकता मंच (@BiharDElEdReg) August 8, 2020
1 सितंबर से खुल सकते हैं स्कूल, सरकार बना रही योजना, यह है पूरी प्लानिंगhttps://t.co/iBrrUJS4zj
— Social media samvad (@SMS_BHARAT) August 8, 2020
केंद्र सरकार अगले महीने स्कूल खोलने की बना रही योजना। केंद्र सरकार स्कूलों को सितंबर से खोलने की योजना बना रही है। सरकार सितंबर से नवंबर के बीच चरणबद्ध तरीके से स्कूलों को खोलने पर विचार कर रही है. इसके तहत पहले 10वीं से 12वीं के छात्रों के लिए स्कूलों को खोला जाएगा...
— Ravi Swami (@Rswami001) August 8, 2020
1/1
कोरोना खतरे के बीच, 1 सितंबर से स्कूल खोलने की तैयारी, जानिए कैसे किया गया है प्लान… https://t.co/QMXsCZnO9C
— CG24X7NEWS (@Cg24X7) August 10, 2020
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। इंटरनेट पर सर्च करने पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली। जिससे पुष्टि होती हो कि सरकार ने देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया है। हमने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का ऑफिशियल ट्विटर हैंडल चेक किया। उन्होंने पिछले एक सप्ताह में स्कूल खुलने की तारीखों से जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है। भारत सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पीआईबी फैक्ट चेक ने 1 सितंबर से स्कूल खुलने वाली खबर को फेक बताया है। और स्पष्ट किया है कि अब तक स्कूल खुलने को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ है।
दावा: एक अखबार ने दावा किया है कि सरकार 1 सितंबर से 14 नवंबर तक चरणबद्ध तरीके से स्कूल खोलने जा रही है#PIBFactCheck: ऐसा कोई निर्णय अभी तक सरकार द्वारा नहीं लिया गया है pic.twitter.com/JLcFTRhiAL
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 11, 2020
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर देश भर में 1 सितंबर से स्कूल खुलने का किया जा रहा दावा फेक है।