Fake news: कोरोना वैक्सीन लगने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी की मौत, जानें क्या वायरल दावे का सच
Fake news: कोरोना वैक्सीन लगने से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी की मौत, जानें क्या वायरल दावे का सच
डिजिटल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि, कोरोना वैक्सीन का इंजेक्शन लगने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की बेटी की मौत हो गई है। बता दें कि, पुतिन ने 11 अगस्त को घोषणा की थी के रूस ने दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन तैयार कर ली है। पुतिन ने यह भी बताया था कि वैक्सीन का पहला इंजेक्शन उन्होंने अपनी दो बेटियों में से एक को लगवाया है और वह अच्छा महसूस कर रही है। पुतिन के इस ऐलान के बाद से ही सोशल मीडिया पर वैक्सीन से जुड़े कई दावे किए जा रहे हैं।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने इसी दावे के साथ पोस्ट शेयर की है।
Putin’s daughter, Katerina, suffered a rise in temperature shortly after her second injection, and then suffered a seizure. Doctors were not able to reverse the side-effects of the vaccine she was pronounced dead late yesterday. https://t.co/IJB4hU6eZz
— Reap What We Sow (@WeReap) August 16, 2020
Vladimir Putin Daughter Death – Dead | Vladimir Putin Daughter Obituary | Cause of Death https://t.co/3258FQWXst
— Death And Obituary (@AndObituary) August 16, 2020
Vladimir Putin’s daughter DIES after second dose of COVID vaccine https://t.co/jOfBQWD70o Rush to Market vaccine, bypassing testing phases brings about death of Putin’s daughter.
— julie watson -Lover of mil/pol thrillers! (@juliewa43117224) August 19, 2020
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। इंटरनेट पर सर्च करने पर हमे ऐसी कोई खबर नहीं मिली है, जिससे पुतिन की बेटी के संबंध में किए जा रहे दावे की पुष्टि हो सके। रूस के राष्ट्रपति के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भी इससे संबंधित कोई ट्वीट नहीं किया गया है। वहीं कई न्यूज वेबसाइट पर हमें एक खबर मिली है। इन खबरों के मुताबिक, वैक्सीन लगने के बाद पुतिन की बेटी के शरीर का तापमान 1 डिग्री गिरा था। लेकिन, बाद में सामान्य हो गया था।
Meeting with Accounts Chamber Chairman Alexei Kudrin: results of financial audits on budgetary spending https://t.co/WPEm2XVsSA pic.twitter.com/gU5EMgG1Ef
— President of Russia (@KremlinRussia_E) August 19, 2020
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल दावा गलत है। पुतिन की बेटी की मौत की झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं।