Fake News: केंद्र सरकार का दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज न खोलने का फैसला, जानें क्या है वायरल दावे का सच

Fake News: केंद्र सरकार का दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज न खोलने का फैसला, जानें क्या है वायरल दावे का सच

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-16 09:44 GMT
Fake News: केंद्र सरकार का दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज न खोलने का फैसला, जानें क्या है वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि, केंद्र सरकार ने दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज न खोलने का फैसला किया है। सोशल मीडिया के अलावा कुछ न्यूज वेबसाइट्स पर भी इस दावे से जुड़ी खबरें पब्लिश की गई हैं। बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के कारण मार्च के आखिरी सप्ताह से ही देशभर के स्कूल-कॉलेज बंद हैं। 

किसने किया शेयर?
कई फेसबुक और ट्विटर यूजर ने भी दावा किया है कि, सरकार ने दिसंबर तक स्कूल न खोलने का फैसला किया है। वहीं SimpliCity वेबसाइट ने दिसंबर तक स्कूल न खुलने की खबर प्रकाशित की। खबर के अनुसार,  केंद्र सरकार के सूत्रों की तरफ से उन्हें यह जानकारी दी गई है। लोग इन खबरों को सच मानकर शेयर कर रहे हैं। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है। दरअसल हमे कई बड़ी न्यूज वेबसाइट्स पर दिसंबर तक स्कूल बंद रखे जाने के फैसले से जुड़ी कोई खबर नहीं मिली है। हमने MHRD की ऑफिशियल वेबसाइट चेक की। यहां भी दिसंबर तक स्कूल बंद रखे जाने का कोई आदेश या सर्कुलर जारी नहीं किया गया है।

सरकारी एजेंसी पीआईबी ने भी दिसंबर तक स्कूल बंद रखने के दावे को फर्जी बताया है। साथ ही स्पष्ट किया है कि सरकार ने अब तक स्कूल खोलने की तारीख पर कोई फैसला नहीं किया है।

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर दिसंबर तक स्कूल-कॉलेज बंद रखने का किया जा रहा दावा फेक है। दरअसल केंद्र सरकार ने अब तक स्कूल-कॉलेज खोलने की तारीख पर कोई फैसला नहीं किया है।

Tags:    

Similar News