Fake News: देशभर में 97 हजार छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब 2021 में ही स्कूल खोले जाएंगे, जानें क्या है वायरल दावे का सच
Fake News: देशभर में 97 हजार छात्रों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब 2021 में ही स्कूल खोले जाएंगे, जानें क्या है वायरल दावे का सच
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर स्कूल खोले जाने को लेकर एक दावा किया जा रहा है। इस दावे में कहा जा रहा है कि, देशभर में 97 हजार छात्र कोरोनावायरस महामारी से संक्रमित पाए गए हैं, इसको देखते हुए केंद्रीय शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि अब 2021 में ही स्कूल खोले जाएंगे। वायरल मैसेज के साथ न्यूज चैनल की खबर का बताकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है।
किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने भी मैसेज को सच मानकर पोस्ट शेयर कर यही दावा किया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज में किया जा रहा दावा गलत है। हमे इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिससे पुष्टि होती हो कि, केंद्रीय शिक्षा विभाग ने निर्णय लिया है कि, अब 2021 में ही स्कूल खोले जाएंगे। हलांकि 97,000 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने की बात सच है। लेकिन, यह मामला भारत का नहीं यूनाइटेड स्टेट्स का है।
वायरल मैसेज में दावा किया गया है कि 97,000 छात्रों के कोरोना संक्रमित होने का आंकड़ा केंद्रीय शिक्षा विभाग ने जारी किया है। एमएचआरडी की ऑफिशियल वेबसाइट पर हमें ऐसा कोई अपडेट नहीं मिला। यहां तक कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी संक्रमित छात्रों की संख्या का अलग से कोई आंकड़ा जारी नहीं किया है।
वहीं 2021 से स्कूल खुलने वाले दावे की बात करें तो, गृह मंत्रालय ने 29 अगस्त को अनलॉक-4 की गाइडलाइन जारी की थीं। इस गाइडलाइन के मुताबिक, 21 सितंबर से 9वीं से 12वीं के बच्चे टीचर्स से गाइडेंस लेने के लिए अपनी इच्छा से स्कूल जा सकेंगे। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 9वीं से 12वीं और हायर एजुकेशनल, ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की पढ़ाई आंशिक तौर पर शुरू करने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) जारी कर दिया है।
यूट्यूब पर अलग-अलग की वर्ड सर्च करने से भी हमें ऐसा कोई न्यूज बुलेटिन नहीं मिला। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। इन सबसे स्पष्ट है कि 2020 में स्कूल न खुलने का दावा फर्जी है।
निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल मैसेज फेक है। केंद्रीय शिक्षा विभाग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। जिसमें लिखा हो कि अब 2021 में ही स्कूल खोले जाएंगे।