Fake News: घायल बच्चे की तस्वीर यूपी पुलिस की दरिंदगी बताकर वायरल, जानें क्या है सच?
Fake News: घायल बच्चे की तस्वीर यूपी पुलिस की दरिंदगी बताकर वायरल, जानें क्या है सच?
डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर काफी शेयर हो रही है। फोटो में एक परेशान महिला दिख रही है। जिसके हाथ में एक बुरी तरह जख्मी छोटा बच्चा है। दावा किया जा रहा है कि बच्चे का हाल उत्तरप्रदेश ने किया है।
फेसबुक पर फोटो को Mohsin Rfi Khan sp ने पोस्ट किया है। कैप्शन लिखा है, एनआरसी, एनपीआर, सीएए बच्चे को तक नहीं छोड़ा यूपी पुलिस की गुंडागर्दी, हैवानियत की मिसाल योगी सरकार। इस पोस्ट को 10 हजार लोग शेयर कर चुके हैं।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि किया जा रहा दावा गलत है। वायरल तस्वीर उत्तप्रदेश की नहीं बल्कि पाकिस्तान ओकारा जिला की है। पड़ताल में हमें bolnews की खबर मिली। जिसमें वायरल तस्वीर मौजूद है। खबर के मुताबिक ओकरा में छोटी बच्ची को एक आवारा कुत्ते ने काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। यह न्यूज 11 नवंबर 2019 को प्रकाशित हुई है।
यह साफ है कि वायरल तस्वीर पाकिस्तान की है। बच्चे को कुत्ते ने काट कर जख्मी किया था।