Fake News: कोरोना संक्रमण से हुई महिला डॉक्टर की मौत, वीडियो शेयर कर बताया जिंदा हूं
Fake News: कोरोना संक्रमण से हुई महिला डॉक्टर की मौत, वीडियो शेयर कर बताया जिंदा हूं
डिजिटल डेस्क। Fake News: फेसबुक पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है। जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र में एक 28 वर्षीय डॉक्टर मनीषा पाटिल की कोरोना के कारण मौत हो गई। डॉ. मनीषा कोरोना रोगियों का इलाज कर रही थीं और उन्हें संक्रमण हो गया।
किसने किया शेयर?
फेसबुक पर फोटो को Poonam Verma ने शेयर किया है। पोस्ट में कैप्शन है, बहुत दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि महाराष्ट्र की रहने वाली 28 वर्षीय डॉ. मनीषा पाटिल की कल कोरोना से मौत हो गई। मनीषा ने काफी लोगों की जांच कर उन्हें स्वस्थ किया था, लेकिन वे खुद को ना बचा सकी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।
इस पोस्ट को फेसबुक पर कई लोगों ने शेयर किया है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल फोटो में दिख रही महिला का नाम ऋचा राजपूत है। ऋचा ने खुद ट्वीट कर बताया है कि वह ठीक है।
"अभी हम जिंदा है "
— Dr. Richa Rajpoot (@DoctorRichaBjp) April 26, 2020
हमारे मौत की फेक न्यूज़ फेसबुक और ट्विटर पर बहुत वायरल हो गयी है , हँसी तो आती है इसपर लेकिन डर भी लगता है कही कोई हमारे भूत की अफवाह फैला कर कुटाई न कर दे ..ऐसी अफवाहों पर कई लोगो की जान जा चुकी है
इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुंचाने में मदद करे pic.twitter.com/GqSkhl0gOP
निष्कर्ष: यह साफ है कि वायरल फोटो में दिख रही महिला का नाम डॉक्टर ऋचा राजपूत है और वह पूरी तरह स्वस्थ हैं।