Fake News: सड़क पर मोरों का झुंड, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?
Fake News: सड़क पर मोरों का झुंड, जानें क्या है वायरल फोटो का सच?
डिजिटल डेस्क। नोवल कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन लागू है। ऐसे में सोशल मीडिया पर कई वीडियो और तस्वीरें शेयर की जा रही हैं। ऐसी एक फोटो फेसबुक पर वायरल हो रही है। तस्वीर में एक सड़क पर मोरों के झूंड और अन्य पक्षी नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फोटो लॉकडाउन के दौरान ऊटी-कोयंबटूर की है।
क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल हो रही तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वायरल फोटो पहले से ही इंटरनेट पर है। इसका देश में चल रहे लॉकडाउन से कोई लेना-देना नहीं है।
इंस्टाग्राम पर यूजर Sujayvikram ने तस्वीर को पिछले साल 1 जून 2019 को शेयर किया था।
वहीं पिछले साल 22 सितंबर 2019 को फेसबुक पर फोटो को पेज "Discover Hare Krishna हरे कृष्ण" ने पोस्ट किया था।
निष्कर्ष: यह साफ है कि तस्वीर काफी पुरानी है। इसका लॉकडाउन से कोई संबंध नहीं है।