अतीक अहमद से जेल में घुलवाई जा रही भैंस? जानिए इस दावे का क्या है सच
फैक्ट चैक अतीक अहमद से जेल में घुलवाई जा रही भैंस? जानिए इस दावे का क्या है सच
डिजिटल डेस्क,अहमदाबाद। उत्तरप्रदेश का माफिया अतीक अहमद जेल में बंद है। अतीक को साबरमती जेल रखा गया है। उमेश पाल के अपहरण केस में उसे उम्रकैद की सजा हुई। हाल ही में उसे उत्तर प्रदेश लाया गया था जहां उसे सजा सुनाई गई थी। जिसके बाद उसे वापस जेल भेज दिया गया। जब अतीक को साबरमती जेल ले जाया जा रहा था तब कहा जा रहा था कि उसका स्वास्थ ठीक नहीं है। लेकिन इसी बीच अब सोशल मीडिया में कई लोग उसे लेकर कई तरह के दावे कर रहे हैं।
कुछ लोग सोशल मीडिया में दावा कर रहे हैं कि अतीक अहमद से जेल के अंदर बहुत काम करवाया जा रहा है। वहीं कुछ यूजर्स ने यह तक दावा किया है कि उससे भैंसों को भी धुलवाया जा रहा है। वहीं किसी ने दावा किया है कि उसे जेल में झाडू मारने का काम दिया गया है। जिसके एवज में जेल प्रशासन उसे मजदूरी भी दे रहा है। इस तरह के कई और दावे भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं।
यह बात तो सही है कि जेल में कैदियों से काम करवाया जाता है लेकिन अतीक अहमद को लेकर जो दावे सोशल मीडिया में किया जा रहा है वह गलत हैं। साबरमती जेल के इंचार्ज जेलर एस जे चावड़ा के अनुसार जेल में नियम के अनुसार सबको काम मिलता है। जिसके बदले में उनको दिहाड़ी दी जाती है, लेकिन अतीक को कोई काम नहीं दिया गया है। जेलर ने आगे बताया कि
जेल में हजारों कैदी है। सबसे काम करवाना और उन पर नजर रखना आसान नहीं होता। ऐसे में कुछ ही लोगों को काम दिया जाता है। किसे काम देना है ये जेल प्रशासन तय करता है।