No Fake News: बलूचिस्तान में फहराया बीजेपी का झंडा, मोदी सरकार करेगी बलूचिस्तान को आजाद
No Fake News: बलूचिस्तान में फहराया बीजेपी का झंडा, मोदी सरकार करेगी बलूचिस्तान को आजाद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल किया जा रहा है। वीडियो में महिलाएं बीजेपी के झंडों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाती और नाचती नजर आ रही हैं। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत है। वीडियो को फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया जा रहा है। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा जा रहा है कि मोदी सरकार आई तो बलूचिस्तान होगा आजाद।
उधर पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मोदी के वापस दुबारा आने के लिए औरतों बच्चों सहित आवाम बीजेपी का झंडा फहराकर जश्न और दुआयें मांग रहीं हैं और इधर भारत के अंदर ही टुकड़े टुकड़े गैंग की मनोवृत्ति के लोग अकारण ही मोदी को ही कोसने से फुर्सत नहीं पा रहे हैं। वाकई दुखद और दुर्भाग्य है। pic.twitter.com/Y4XBQYGhUH
— चौकीदार सोम जिंदल (@SomJindal) May 2, 2019
इस वीडियो को बीजेपी प्रत्याशी सोफी यूसुफ ने भी शेयर किया था। इससे ये साफ है कि वीडियो को बलूचिस्तान का बताकर गलत शेयर किया जा रहा है।
दरअसल, वायरल हो रहा वीडियो पाकिस्तान का नहीं बल्कि कश्मीर के अनंतनाग का है। अनंतनाग से बीजेपी उम्मीदवार सोफी यूसुफ के नामांकन के समय का यह वीडियो भाजपा जम्मू-कश्मीर के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 31 मार्च 2019 को शेयर किया गया था।