आधार कार्ड धारक को मिलेगा 4 लाख से अधिक का लोन, जानें इसके पीछे का सच 

फैक्ट चैक आधार कार्ड धारक को मिलेगा 4 लाख से अधिक का लोन, जानें इसके पीछे का सच 

Bhaskar Hindi
Update: 2022-09-02 15:34 GMT
आधार कार्ड धारक को मिलेगा 4 लाख से अधिक का लोन, जानें इसके पीछे का सच 

डिजिटल डेस्क,भोपाल।  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक दिन तरह तरह के दावे किये जाते है। ये दावे कभी न कभी आपने वाट्सऐप और कई सोशल मीडिया के जरिए देखे होगे। इन्ही दावों में कई लोग अक्सर भ्रम में फस जाते है और अपनी सारी डिटेल दे देते है। जिसके कारण कई लोग धोखे के शिकार हो रहे है। हाल ही में एक ताजा मामला सामने आया है, जिसमे सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा सभी आधार कार्ड मालिको को  4,78,000 रुपये का कर्ज दे रही है। पीआईबी के मुताबिक यह दावा पूरी तरह से फर्जी है।

ऐसी कोई स्क्रीम भारत सरकार द्वारा नहीं चलायी जा रही है। पीआईबी फैक्ट चैक टीम ने यह कहा कि इस तरह के मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं किया जाये। कभी भी अपना व्यकिगत या वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें। बता दें कि पीआईबी ने इस फेक मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर अपने ट्वीटर हैन्डल पीआईबी फैक्ट चैक पर शेयर किया है। उस स्क्रीनशॉट  के ऊपर लिखा हैं यह फैक है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर लगी है। जिसपर लिखा है सरकार सभी आधार कार्ड धारी को 4,78,000 रुपये का लोन दे रही हैं। 

पीआईबी का कहना है कि इस तरह की कोई भी योजना सरकार नहीं चला रही है। यह दावा गलत है। इस तरह के मैसेज  देशभर में आम जनता को ठगने के लिए किया जाता है। पीआईबी ने आगे कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति के द्वारा इस तरह का मैसेज सोशल मीडिया पर आता है तो उसे जांचने के लिए  पीआईबी फैक्ट चैक से संपर्क करें।   


 

Tags:    

Similar News