"आदिपुरुष" पर बढ़े विवाद का फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को हुआ बड़ा फायदा, 100 करोड़ के क्लब में होगी शामिल?
- विक्की कौशल की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' के कलेक्शन में आया उछाल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। डायरेक्टर ओम रावत के डायरेक्शन में बनी फिल्म "आदिपुरुष" 16 जून शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। रिलीज के बाद से ही फिल्म को लेकर बेकार रिव्यूज आने शुरु हो गए थे जिसके बाद से फिल्म पर वरोध तेजी से होने लगा और फिल्म का कलेक्शन एक दम से धीमा हो गया। फिल्म लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई जिसका पूरा फायदा विक्की कौशल और सारा अली खान की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को हुआ। आदिपुरुष के रिलीज होने के बाद से ही माना जा रहा था कि विक्की की फिल्म अब फ्लॉप हो जाएगी। लेकिन जैसे ही आदिपुरुष का क्रेज एक दम से कम हुआ लोगों ने विक्की कौशल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म का हाथ पकड़ लिया और फिल्म की कमाई दोगुनी हो गई। अब फिल्म जल्दी ही 100 करोड़ का कलेक्शन करके हिट लिस्ट में शामिल हो सकती है।
विक्की की फिल्म ने किया सरप्राइज
40 करोड़ के मीडियम बजट में बनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' ने पहले हफ्ते में ही 37 करोड़ के कलेक्शन के साथ हिट की कैटेगरी में एंट्री कर ली थी। वहीं विक्की-सारा की फिल्म के लिए दूसरा हफ्ता भी शानदार रहा था। 'जरा हटके जरा बचके' का सेकंड वीक कलेक्शन सिर्फ 30% के करीब ही कम हुआ और इसने 25 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया। दो हफ्ते में 60 करोड़ से ज्यादा कलेक्शन के साथ फिल्म एक सॉलिड हिट बन गई थी।
लेकिन शुक्रवार को 'आदिपुरुष' के आने से 'जरा हटके जरा बचके' के बॉक्स ऑफिस सफर को खत्म माना जा रहा था। लेकिन आदिपुरुष के फ्लॉप होने के बाद से विक्की की फिल्म ने एक बार फिर सरप्राइज किया है। आदिपुरुष के आने से पहले गुरुवार को 'जरा हटके जरा बचके' ने ऑलमोस्ट 2 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। लेकिन शुक्रवार को 'आदिपुरुष' के आने से इसकी कमाई घटकर आधी हुई और 1 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन हुआ। मगर एक बार फिर से फिल्म ने सरप्राइज किया और शनिवार को 1.89 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर डाला। प्रभास की फिल्म पर विवाद का पुरा फायदा विक्की की फिल्म को मिलता दिख रहा है।
विकेंड का मिला फायदा
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के कलेक्शन की जानकारी दी है। जरा हटके जरा बचके ने सोमवार को 1.08 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 69.39 करोड़ हो गया है। मंगलवार को ये फिल्म 70 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। जरा हटके जरा बचके के कलेक्शन में वीकेंड पर सबसे ज्यादा बढ़ोतरी हुई है। फिल्म ने शनिवार को 1.89 करोड़ और रविवार को 2.34 करोड़ का बिजनेस किया था। इस वीक भी ये फिल्म अच्छा बिजनेस कर सकती है और जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो सकती है।
#ZaraHatkeZaraBachke is all set to cross ₹ 70 cr today [third Tue]… [Week 3] Fri 1.08 cr, Sat 1.89 cr, Sun 2.34 cr, Mon 1.08 cr. Total: ₹ 69.39 cr. #India biz. #ZHZB #Boxoffice pic.twitter.com/egU8aM0ciL
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2023
वहीं आदिपुरुष का कलेक्शन रिलीज के बाद से ही घटता जा रहा है फिल्म ने सोमवार को मात्र 20 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म को 500 करोड़ के बड़ा बजट में बना कर तैयार किया है। फिल्म का अभी तक का टोटल कलेक्शन 340 करोड़ के पार हो गया है। फिल्म को लेकर विरोध जारी है और लगातार इसे बेन करने की मांग की जा रही है।
मीडिल क्लास फैमली पर आधारित है फिल्म
40 करोड़ के बजट में बनीं जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी अहम किरदार में हैं। इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। विक्की सारा की फिल्म की स्टोरी मीडिल क्लास फैमली पर आधारित है।