ट्रेलर रिलीज: आशुतोष राणा और विजय राज की सस्पेंस, थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज, जानें कब और कहां देखें
- सस्पेंस और थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज
- आशुतोष राणा और विजय राज के दिखेगा शानदार अवतार
- इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्टर आशुतोष राणा की वेब सीरीज रणनीति- बालाकोट एंड बियॉन्ड इन दिनों ओटीटी पर सुर्खियों में है। इस फिल्म में उनके अलवा जिमी सहगल और लारा दत्ता भी लीड रोल में हैं। इसी बीच दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा और विजय राज जल्द ही फिजियोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'मर्डर इन माहिम' लेकर आ रहे हैं। जिसका जबरदस्त ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। अगर आप भी सस्पेंस और थ्रिलर से भरी फिल्में और वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो ये सीरीज आपको बेहद ही पसंद आने वाली है। ट्रेलर को देखकर आप समझ जाएंगे कि फिल्म में कितना मजा आने वाला है। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज किया जाएगा।
कब रिलीज होगी सीरीज
'मर्डर इन माहिम' में बॉलीवुड के दो दिग्गज कलाकार विजय राज और आशुतोष राणा लीड रोल में हैं। इसमें विजय राज पुलिस ऑफिसर और आशुतोष राणा क्राइम जर्नलिस्ट के किरदार में नजर आएंगे। जियो सिनेमा के इंस्टाग्राम पर 'मर्डर इन माहिम' का ट्रेलर रिलीज किया गया। इसके कैप्शन में लिखा गया, 'मर्डर.हेट.झूठ. माहिम की गलियों का रहस्य। क्या आप सच जानने के लिए तैयार हैं? 'मर्डर इन माहिम' 10 मई से जियो सिनेमा प्रीमियम पर स्ट्रीम करेगी।'
इसके साथ ही जियो सिनेमा ने लिखा कि अब जियो सिनेमा प्रीमियम 29 रुपये में एक महीने के लिए सबस्क्राइब करें। अब अगर इसके ट्रेलर की बात करें तो इसमें धारा 377 के विरोध होते दिखाई दिया है। फिर एक रहस्यमयी मर्डर होता है और कहानी कुछ अलग एंगल में मोड़ लेती है। फिल्म में 2013 की एक घटना को भी दिखाया गया है। पूरी कहानी जानने के लिए आपको 10 मई तक का इंतजार करना होगा।
सीरीज को लेकर बोले-आशुतोष राणा
'मर्डर इन माहिम' में अपने रोल पर आशुतोष राणा ने कहा, 'जब कठिन रोल की बात आती है तो मैं सबसे अधिक एक्साइटेड होता हूं। पीटर एक ऐसा किरदार है। मेरी कोशिश हमेशा यही रहती है कि मैं कुछ अलग करूं, एक अलग लुक में और मर्डर इन माहिम ने मुझे वह अवसर दिया। यह सिर्फ एक गहन हत्या का रहस्य नहीं है, इसमें कई महत्वपूर्ण कथानक शामिल हैं, जो सामाजिक कलंक को दर्शाते हैं, जैसे जाति, लिंग और कामुकता के इर्द-गिर्द, दुर्लभ संवेदनशीलता के साथ यही इस शो की खूबसूरती है।'