रिलीज डेट अनाउंस: इंतजार हुआ खत्म, 'पंचायत 3' की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
- 'पंचायत 3' की रिलीज डेट आई सामने
- इस दिन प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। वेब सीरीज पंचायत को लोगों का जबरदस्त प्यार मिला था। इसका पहला और दूसरा दोनों ही सीजन काफी हिट रहे थे। दूसरा सीजन देखने के बाद से ही फैंस इसके तीसरे सीजन का इंतजार कर रहे है। अब 'पंचायत सीजन 3' बहुत जल्द ओटीटी पर रिलीज होने वाला है। ये साल की मोस्ट अवेटेड सीरीज में से एक है। पंचायत सीजन 3 सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम की जाएगी। पहले जहां पंचायत सीजन 3 का ट्रेलर रिलीज हुआ था। कुछ दिन पहले से इसकी रिलीज डेट को लेकर चर्चाएं चल रही थीं। इसके लिए दर्शकों से कुछ टास्क कराए गए थे, जिसमें वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लौकी तोड़नी थी। सारे टास्क पूरे होने के बाद रिलीज डेट सामने आ गई है। सीरीज का तीसरा सीजन इसी महीने रिलीज होगा।
प्राइम वीडियो ने की रिलीज डेट अनाउंस
प्राइम वीडियो ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्टर शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा है, 'आपने लौकी हटाईं, हमने पुरस्कार में आपके लिए रिलीज डेट का खुलासा कर दिया'। सीरीज 28 मई को रिलीज होगी। पोस्टर को देखकर लग रहा है कि इस बार फुलेरा गांव की कहानी कुछ और दिलचस्प होने वाली है। सभी एक्टर इकट्ठे खड़े नजर आ रहे हैं। लेकिन, सभी के चेहरे पर हैरानी दिखाई दे रही है। किसी का मुंह खुला रह गया है तो कोई चौक कर देख रहा है।
पंचायत सीरीज में एक्टर जितेंद्र कुमार सचिव जी के किरदार में हैं। वहीं, नीना गुप्ता ग्राम प्रधान बनी हैं। रघुबीर यादव उनके पति के रोल में हैं। इसके अलावा चंदन रॉय और फैसल मलिक भी सीरीज का अहम हिस्सा है।
you moved the laukis, we unlocked your reward! #PanchayatOnPrime S3, May 28@TheViralFever @ArunabhKumar @StephenPoppins #ChandanKumar @uncle_sherry @vijaykoshy @Farjigulzar #RaghubirYadav @Neenagupta001 @chandanroy77 @malikfeb @Sanvikka #PankajJha pic.twitter.com/ouN5ON5hGp
— prime video IN (@PrimeVideoIN) May 2, 2024
ऐसी थी अब तक की स्टोरी
पंचायत 3 की कहानी की बात करें तो ये शहर से आए एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी है, जो गांव में नौकरी करने पर खुद को अपनी जड़ों से बाहर महसूस करता है। अपनी डिग्री पूरी करने के बाद उसे उत्तर प्रदेश के एक गांव फुलेरा में ग्राम पंचायत के सचिव की नौकरी मिलती है। सीरीज गांव के रीति-रिवाजों और जिंदगी से अनजान इस शख्स का एक्सपीरियंस दिखाती है।