फिल्म रिव्यू: थलापति विजय की फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सिनेमाघरों में रिलीज, फैंस से जानिए फिल्म का फर्स्ट रिव्यू

  • फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ सिनेमाघरों में रिलीज फैंस से
  • जानिए फिल्म का फर्स्ट रिव्यू
  • फैंस बता रहे फिल्म को ब्लॉकबस्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2024-09-05 05:38 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इस समय साउथ फिल्मों का क्रेज हर तरफ देखने को मिल रहा है। साउथ की तमाम फिल्में बॉक्स ऑफिस से लेकर अवॉर्ड फंक्शन्स तक में शानदार प्रदर्शन कर रही है। इन दिनों साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' लोगों के बीच चर्चा में है। फिल्म 5 सितंबर यानी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। सी के साथ इस फिल्म का फर्स्ट रिव्यू भी आ गया है। फैंस सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं। मेकर्स को फिल्म से काफी उम्मीदें हैं वहीं एडवांस बुकिंग में भी फिल्म ने शानदार कलेक्शन कर लिया था।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम’ का फर्स्ट रिव्यू आउट

थलपति विजय तमिल फिल्म के सबसे बड़े सितारों में से एक हैं अपने तीन दशक से अधिक के करियर में, उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्में दी हैं। और अब, थलपति विजय साल 2024 की अपनी पहली रिलीज के लिए सुर्खियां बटोर रहे हैं। हम द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम को वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है। यह एक साइंस फिक्शन एक्शन थ्रिलर है। वहीं सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ ही फिल्म के फर्स्ट रिव्यू भी आ गए हैं। कई फैंस ने फिल्म को मेगा एंटरटेनिंग तो कई ने ब्लॉकबस्टर बताया है।

एक यूजर ने लिखा है, “GOAT रिव्यू मेगा एंटरटेनर! वीपी थिएटर के कई सारे मोमेंट्स के साथ एक कंप्लीट पैकेज पेश करते हैं ब्लॉकबस्टर।”

यह भी पढ़े -मोनालिसा ने कहा, सिर्फ 2-3 निगेटिव रोल के बाद ही मुझे टाइपकास्ट कर दिया

दूसरे सोशल मीडिया यूजर ने GOAT को 'ब्लॉकबस्टर' बताया। उन्होंने लिखा, “GOAT रिव्यू ब्लॉकबस्टर-कमर्शियल सिनेमा अपने बेस्ट पर! – फर्स्ट हाफ एंटरटेनिंग – पीक सेकंड हाफ बैंगर क्लाइमेक्स दिलचस्प कैमियो इंट्रो सीन थलपति वर्सेस इलाया थलपति रेटिंग - 4.5/5।''

एक यूजर ने लिखा, "ये मस्ट वॉच फिल्म है।

फिल्म स्टार कास्ट

फिल्म 'गोट' 5 सितंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस फिल्म में थलापति विजय के अलावा प्रभु देवा, जयराम, योगी बाबू, स्नेहा, प्रशांत, मोहन, अजमल अमीर, मीनाक्षी चौधरी, लैला, वैभव रेड्डी, और अरविंद आकाश सहित कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म का डायरेक्शन वेंकट प्रभु ने किया है। इस फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये का खर्च आया है। कहा जा रहा है कि यह विजय की आखिरी फिल्म है, क्योकिं वह एक्टिंग से संन्यास लेकर राजनीति की दुनिया में कदम रख चुके हैं।

यह भी पढ़े -करिश्मा तन्ना ने अपने पति के जन्मदिन पर लिखा भावुक कर देने वाला नोट

Tags:    

Similar News