वीकेंड एंटरटेनमेंट: फिल्मों और सीरीज के हैं शौकीन तो, 'देवरा' से लेकर 'द बकिंघम मर्डर्स' तक वीकेंड पर देखें ये न्यू रिलीज फिल्में-वेब सीरीज
- फिल्मों और सीरीज के हैं शौकीन
- 'देवरा' से लेकर 'द बकिंघम मर्डर्स' तक
- वीकेंड पर देखें ये न्यू रिलीज फिल्में-वेब सीरीज
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अगर आप फिल्म और वेब सीरीज के दीवाने हैं तो, वीकेंड आपको लिए बेहद ही खास होता होगा। आप थिएटर नहीं जाना चाहते तो भी आप घर बैठे ही कॉमेडी, रोमांस, थ्रिल, सस्पेंस और एक्शन से भरपूर इन शानदार फिल्मों और वेबसीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। 18 अक्टूबर को भी नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज़नी+ हॉटस्टार सहित तमाम प्लेटफॉर्म पर नई फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। जिसमें करीना कपूर की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' से लेकर जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' और वरुण धवन और समांथा की सीरीज सीटाडेल शामिल है।
सारीज सीटाडेल हनी बनी
सामंथा रुथ प्रभु और वरुण धवन की एक्शन वेब सीरीज अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। राज एंड डीके की ये सीरीड की कहानी दो एजेंट्स की है जो अपना बीता कल भुलाकर बेटी की रक्षा में जुट जाते हैं।
यह भी पढ़े -फराह खान ने क्यों ठुकराया था निर्माता के बेटे को कास्ट करने के लिए 10 करोड़ का ऑफर?
फिल्म देवरा
जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'देवरा पार्ट 1' सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। गांव के सरपंच के पुत्र के रोल में में एनटीआर नजर आ रहे हैं। वे गांव से स्मग्लिंग का धंधा खत्म करते दिखेंगे। फिल्म में सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं।
फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स'
करीना कपूर खान की फिल्म 'द बकिंघम मर्डर्स' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। हंसल मेहता द्वारा बनी ये फिल्म थिएटर में जब रिलीज हुई थी तो इसे काफी मिक्स्ड रिएक्शन मिले थे। ये कहानी एक मां की है जो अपने बेटे की मौत से बाहर नहीं आ पाती है। पुलिस ऑफिसर की भूमिका में करीना नजर आ रही हैं।
फिल्म Vettaiyan
अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की फिल्म Vettaiyan ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। ये अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई है। 33 साल बाद दोनों फिर एक साथ आए हैं। रजनीकांत, पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म 'विजय 69'
नेटफ्लिक्स पर अनुपम खेर की फिल्म 'विजय 69' रिलीज हुई है। ये कहानी 69 साल के शख्स की है जो ट्राएथ्लॉन में भाग लेता है। बताता है कि सपनों का उम्र से कोई लेना-देना नहीं होता। फिल्म को फैंस से और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यूज मिले हैं।