Nitin Chauhan suicide Reason: टीवी एक्टर नितिन चौहान की वाइफ ने बताई सुसाइड की वजह, 3-4 साल से नहीं मिला था काम, डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

  • टीवी एक्टर नितिन चौहान की वाइफ ने बताई सुसाइड की वजह
  • 3-4 साल से नहीं मिला था काम
  • डिप्रेशन का चल रहा था इलाज

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-09 10:03 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बीते दिनों खबर आई थी कि मशहूर एक्टर नितिन चौहान ने इस दुनिया से अलविदा कह दिया है। इस बात की जानकारी नितिन के को एक्टर ने एक पोस्ट के जरिए दी है। और बताया था कि, रियलिटी शो दादागिरी 2 के विजेता और मशहूर हुए टीवी एक्टर नितिन चौहान ने मुंबई में सुसाइड कर ली है। लेकिन 35 साल की उम्र में उनका यूं सुसाइड करना लोगों के लिए काफी चौंकाने वाला था और सावल थे की उन्होंने सुसाइड कैसे और क्यों किया। जिस पर अब एक्टर की पत्नी ने खुल कर बात की है और एक्टर की सुसाइड की वजह भी बताई है।

काम ना मिलने से डिप्रेशन में थे नितिन चौहान

खबरों के मुताबिक डिंडोशी पुलिस ने बताया है कि नितिन चौहान डिप्रेशन का इलाज करा रहे थे। पुलिस ने आगे बताया कि दिवंगत एक्टर की पत्नी ने अपने स्टेटमेंट में खुलासा किया है कि नितिन को पिछले तीन से चार सालों से कोई काम नहीं मिल रहा था, जिससे उनकी मेंटल हेल्थ काफी बिगड़ती जा रही थी। नितिन चौहान का काम नहीं मिला तो उन्होंने आइसक्रीम बिजनेस शुरू करने की कोशिश की। हालांकि उनका ये काम भी नहीं चला जिससे उनकी फैमिली में टेंशन बढ़ गई थी।

यह भी पढ़े -'छोटे भाई' साकिब को ‘सिटाडेल हनी बनी’ में मिल रही तारीफों से हुमा खुश

पंखे से लटककर की एक्टर ने आत्महत्या

पुलिस ने बताया जिस दिन नितिन चौहान का निधन हुआ, उस दिन उनकी पत्नी अपनी बेटी के साथ बगीचे में थीं। जब वे लौटे और घंटी बजाई तो किसी ने जवाब नहीं दिया। दरवाजा अंदर से बंद था उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई और किसी तरह दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उन्होंने नितिन को पंखे से लटका हुआ देखा। नितिन को फौरन अस्पताल ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़े -पाकिस्तान लाहौर में एक्यूआई फिर 1000 के पार, पार्कों और खेल के मैदानों में एंट्री पर बैन

इन शोज में आए नजर

नितिन यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले थे और उन्होंने ‘दादगिरी 2 रियलिटी शो जीतकर अपनी पहचान बनाई थी। इसके अलावा, उन्होंने शानदार एक्टिंग से दर्शकों के बीच अपनी अलग जगह बनाई । नितिन ने ‘जिंदगी डॉट कॉम’, ‘क्राइम पेट्रोल’ और ‘फ्रेंड्स’ जैसे टीवी शो में भी काम किया था और ‘क्राइम पेट्रोल’ से उन्हें काफी फेम मिला था।

यह भी पढ़े -'बिग बॉस 18' एकता कपूर ने चाहत पांडे को समानता और स्पेशल ट्रीटमेंट में फर्क सिखाया

Tags:    

Similar News