बिग बॉस 16 में सर्कस करने को मजबूर होंगे कंटेस्टेंट, पलंग नहीं इस बार बेडरूम के लिए घर में छिड़ेंगी जंग, मौत के कुएं भी गुजरेंगी रातें
बिग बॉस का नया सीजन बिग बॉस 16 में सर्कस करने को मजबूर होंगे कंटेस्टेंट, पलंग नहीं इस बार बेडरूम के लिए घर में छिड़ेंगी जंग, मौत के कुएं भी गुजरेंगी रातें
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा रियलिटी शो बिग बॉस के 16 वें सीजन की शुरुआत में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। अक्टूबर की पहली तारीख को भाईजान सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन की शुरुआत होगी। लेकिन इसकी शुरुआत से पहले फैंस के लिए शो से जुड़ी एक बहुत बड़ी अपडेट सामने आई है। जिससे बिग बॉस का यह नया सीजन और भी मजेदार बनाने वाला है।
दरअसल, बिग बॉस के हर सीजन में बिग बॉस हाउस को क्रिएटिव और यूनिक थीम से तैयार किया जाता है। जिसे इस सीजन भी जारी रखा जाने वाला है। इसलिए सभी फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार है कि इस बार बिग बॉस हाउस का थीम क्या होने वाला है? बिग बॉस 16 के हाउस का थीम इस बार कुछ ऐसा होने वाला है, जिसके बारे में फैंस ने सोचा भी नहीं होगा।
सर्कस थीम पर बने हाउस में होंने 4 बेडरूम
गौरतलब है कि बिग बॉस के इस नए सीजन की टैगलाइन- गेम बदलेगा क्योंकि बिग बॉस खुद खेलेगा है। साथ ही कुछ दिनों पहले शो की थीम एक्वा बताई जा रही थी, लेकिन शो का थीम सर्कस होने वाली है। साथ ही बिग बॉस हाउस की इंटीरियर डिजाइन सर्कस थीम को ध्यान में रखकर ही किया गया है। जिसमें 4 बेडरूम होने वाले हैं।
बिग बॉस को फॉलो करने वाले फैंस को मालूम होगा कि बिग बॉस हाउस में सिर्फ एक बेडरूम होता था। जिसमें अपने बेड के लिए सभी कंटेस्टेंट्स आपस में झगड़ते थे। शो के पिछले सीजन में कंटेस्टेंट्स डबल बेड और सिंगल बेड पर सोने के लिए लड़ते थे। लेकिन अब हाउस में 4 बेडरूम होने वाले हैं और कंटेस्टेंट अपने बेडरूम के लिए झगड़ते दिखाई देंगे। इन रुम्स के नाम फायर रूम, ब्लैक एंड व्हाइट रूम, कार्ड्स रूम और विंटेज रूम होने वाले हैं। इन बेडरुम्स को ओमंग कुमार और वनीता कुमार ने डिजाइन किया है। इन कमरों के थीम अलग-अलग होंगे। कौन-सा कंटेस्टेंट किस रुम में रहेगा इससे शो का बड़ा ट्विस्ट जुड़ा रहने वाला है
मौत के कुएं में कंटेस्टेंट्स को मिलेगी पनिशमेंट
साथ ही इस बार बिग बॉस हाउस में एक खास जगह बनाई गई है जिसे मौत का कुआं नाम दिया गया है। इस मौत के कुएं में कंटेस्टेंट्स से स्टंट्स, लग्जरी बजट टास्क या पनिशमेंट टास्क कराए जाएंगे। साथ ही एक रॉयल कैप्टन रुम भी बनाया गया है, जहां सभी लग्जरी सुविधाएं होने वाली हैं। इसके अलावा डाइनिंग एरिया भी काफी शानदार बनाया गया है। इस बार बिग बॉस हाउस को कई नए एलिमेंट्स को जोड़कर बनाया गया है। साथ ही पिंक, रेड, ओरेंज रंगों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया गया है।