अब्दु के देश से आ रहे हैं किली पॉल ? बिग बॉस में एंट्री लेकर इस कंटेस्टेंट को चुनौती देगा सोशल मीडिया स्टार!

बिग बॉस-16 अब्दु के देश से आ रहे हैं किली पॉल ? बिग बॉस में एंट्री लेकर इस कंटेस्टेंट को चुनौती देगा सोशल मीडिया स्टार!

Bhaskar Hindi
Update: 2022-10-05 10:07 GMT
अब्दु के देश से आ रहे हैं किली पॉल ? बिग बॉस में एंट्री लेकर इस कंटेस्टेंट को चुनौती देगा सोशल मीडिया स्टार!

डिजिटल डेस्क मुंबई।  सलमान खान के शो बिग बॉस-16 में शुरूआत से ही नए नए ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। नये सीजन को दिलचलस्प बनाने के लिए शो के मेकर इसमें आए दिन नई नई चीजों को शामिल कर रहें है। अब शो में  ट्विस्ट लाने के लिए मेकर्स शो में किसी ऐसे शख्स की एंट्री करवाने के बारे में सोच रहे हैं जिनके बारे में फैंस सुनकर हैरान रह जाएंगे। मेकर्स जिसकी एंट्री शो में करवाने के बारे में सोच रहे हैं वो सोशल मीडिया स्टार किली पॉल हैं। पॉल की सोशल मीडिया पर 2.4 मिलियन फेन फॉलोइंग है। शो में वे अब्दु रोजिक और एमसी स्टैन संग परफॉर्म करते हुए नजर आ सकते हैं।  

 जानिए कौन है किली पॉल?

किली पॉल तंजानिया के रहने वाले हैं। वे सोशल मीडिया पर हिंदी बॉलीवुड गानों पर लिप-सिंकिंग और डांस के लिए लोकप्रिय हैं। किली अपनी बहन नीमा पॉल के साथ बॉलीवुड गानों पर अपनी रील्स बनाते हैं। कई बॉलीवुड स्टार्स उनके वीडियोज को सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। भारतीय फिल्मों के फेमस गाने जैसे की शेरशाह फिल्म के गाने राता लंबिय और हाल ही में सुपरहिट हुई साउथ की फिल्म पुष्पा के गीत श्रीवल्ली गाने पर पॉल ने रील्स बनाई है। किली पॉल तंजानिया के ग्रामीण इलाके में रहते हैं जहां बिजली तक नहीं है। आपको बता दें कि, किली को भारतीय गानों में लिप्सिंग और वीडियो बनाने के लिए तंजानिया में भारतीय उच्चायुक्त विनय प्रधान द्वारा सम्मानित भी किया गया है।

 किली पॉल होंगे इस सीजन दूसरे इंटरनेशनल प्रतिभागी

बिग बॉस में अब इंटरनेट सेंसेशन किली पॉल की एंट्री हो सकती है। वहीं किली पॉल इस सीजन के दूसरे इंटरनेशनल प्रतिभागी होंगें। किली एक खास मकसद के साथ घर में प्रवेश करेंगे। बताया जा रहा है कि किली पॉल के साथ कंटेस्टेंट अब्दु रोजिक और एमसी स्टेन टास्क करेंगे। आपको बता दें कि, एमसी स्टैन और अब्दु बिग बॉस 16 के दो ऐसे कंटेस्टेंट हैं जो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्रेंड करते हुए नजर आ रहे हैं। 
 

Tags:    

Similar News