विनीत जिंदल ने आमिर खान के खिलाफ की पुलिस से शिकायत, कहा भारतीय सेना और धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई है चोट
लाल सिंह चड्ढा विनीत जिंदल ने आमिर खान के खिलाफ की पुलिस से शिकायत, कहा भारतीय सेना और धार्मिक भावनाओं को पहुंचाई है चोट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। आमिर कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी हुई थी, कई लोग पहले से ही उसे सोशल मिडीया पर #BoycottLaalSinghChaddha कर रहै थे, और अब फिल्म रिलीज होने के बाद और ज्यादा विवादों में घिरती जा रही है। जो भी इस फिल्म को देख रहा है वह आमिर के उपर अलग- अलग आरोप लगा रहा है और इस फिल्म के चलते दिल्ली में आमिर के खिलाफ शिकायत भी हो चुकी है।
लाल सिंह चड्ढा के अभिनेता आमिर खान के ऊपर शुक्रवार को दिल्ली के वकील विनीत जिंदल ने दिल्ली पुलिस कमिश्र्नर संजय अरोड़ा से शिकायत की, जिसमें विनीत फिल्म के डायरेक्टर अद्वैत चन्दन, पैरामाउंट पिक्चर प्रोडक्शन हाउस और अन्य कई लोगो के नाम कि भी शामिल किए हैं। वकील विनीत जिंदल का कहना है कि फिल्म में भारतीय सेना और धर्मिक भावनाओ को ढेस पहुंचाई गई है, उनका कहना है कि फिल्म में कई ऐसे सीन है जो कि आपत्ती जनक है वे इन सभी के खिलाफ आईपीसी की धारा 153,153ए, 298 और 505 के तहत FIR दर्ज करवाना चाहते हैं।
विनीत जिंदल ने अपनी शिकायत में लिखा है कि, इस फिल्म में भारतीय सेना ने कारगिल युध्द मेंलड़ने के लिए एक मेंटली चैलेंज्ड व्यक्ति को लड़ने के लिए भेज दिया था, बल्कि भारतीय सेना के जावानो को युध्द लड़ने के लिए कड़ी ट्रेनिंग दी जाती है यह बात तो सभी को पता है, लेकिन फिल्म में सही ना दिखा कर जानबूझकर एक मेंटली चैलेंज्ड व्यक्ति को सेना में युद्ध लड़ते दिखा कर भारतीय सेना के सम्मान और गरिमा को धूमिल करने की कोशिश की है।
विनीत जिंदल ने एक और बात कि शिकयत करते हुए लिखा कि फिल्म में एक सीन ऐसा भी है जिसमें लाल सिंह चड्ढा के किरदार से पकिस्तान का एक सिपाही कहता है कि, मै नमाज पढ़ता हूं और दुआ करता हूं, लाल तुम ये क्यों नहीं करते हो, जिसके जवब में लाल सिंह चड्ढा कहते हैं कि, मेरी मां कहती है ये पूजा पाठ मलेरिया है, इससे दंगे होते हैं।
इसके आगे वह कहते है कि फिल्म में यह सब कहना लोगो को भड़काता है और हिन्दूओं कि भावनाओं को चोट भी पहुंचाया गया है, उनका कहना है कि, हमारे संविधाल में सभी को आपनी बात बोलने का हक है पर इसका मतलब यह बिल्कुल भी नहीं है कि आप इन अधिकरों का गलत तरीके से उपयोग करें, इससे देश के सम्मान और शन्ती को बिगड़ने का भी खतरा है क्यों कि आमिर खान को सभी जानते इस लिए उनकी इस बात का असर काफी लोगो पर होगा और इससे अशान्ती और असुरक्षा का भी खतरा बढ़ जाता है।