इस साल ये रहीं टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज

बेस्ट ऑफ 2021 इस साल ये रहीं टॉप 10 मोस्ट पॉपुलर इंडियन वेब सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-28 13:29 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 2021 खत्म होने की कगार पर है और लोग अभी से नए साल की तैयारियों में लग गए हैं।  इस साल कई सारी वेब सीरिज आई जिन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया, आज हम आपको बताएंगे की टॉप 10 की लिस्ट में कौन सी 10 भारतीय वेब सीरीज़ को आईएमडीबी पर सबसे अधिक रेटिंग मिली। 

1. टीवीएफ एस्पिरेंट्स

स्टूडेंट्स पर बनी इस वेब सीरीज को TVF यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसे आईएमडीबी पर 9.7 रेटिंग मिली थी। 

2. ढिंडोरा

कॉमेडियन और  जाने माने यूट्यूबर भुवन बाम की इस खास वेब सीरीज ढिंडोरा को यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। इसे आईएमडीबी पर 9.6 की रेटिंग हासिल हुई थी। 

3.मुंबई डायरीज 26/11

इस वेब सीरीज को 8.9 रेटिंग  की आईएमडीबी मिली है, इसे अमेज़न प्राइम पर रीलिज किया गया था।

4. द फैमली मैन   

मनोज बाजपेयी, समांथा, प्रियमणि और शारिब हाशमी स्टारर इस वेब सीरीज को अमेजन प्राइम वीडियो पर जारी किया गया था। द फैमिली मैन के दूसरे सीजन को 8.8 आईएमडीबी रेटिंग मिली है।

5.कैंडी

रोनित रॉय और ऋचा चड्ढा की इस वेब सीरीज को 8.6 रेटिंग  हासिल हुई थी। इसे दर्शकों के लिए वूट पर जारी किया गया था।

6.ग्रहण

आईएमडीबी की 8.5 रेटिंग हालिल करने वाली इस वेब सीरीज को हॉटस्टार पर रिलीज किया गया था। 

7.नवंबर स्टोरी

इस वेब सीरीज में सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी की कमाल की एक्टिंग देखने को मिली है। इसे आईएमडीबी 7.9 रेटिंग हासिल हुई थी। 

8. द लास्ट आर

अमेजन प्राइम वीडियो पर आई इस वेब सीरीज को 7.5 आईएमडीबी रेटिंग मिली है। इसमें संजय कपूर, कर्मा टकापा, शैली और शहाना गोस्वामी हैं।

9.सनफ्लावर

सुनील ग्रोवर, आशीष विद्यार्थी, रणवीर शौरी स्टार वेब सीरीज सनफ्लावर को 7.5 रेटिंग आईएमडीबी रेटिंग मिली है, इसे ज़ी5 ओरिजिनल पर रिलीज किया गया था।

10. रे

सत्यजीत रे की चार कहानियों को लोगों ने बेहद पसंद किया था। इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था जहां इसे 7.2 रेटिंग  मिली है। 

 

Tags:    

Similar News