क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी फिल्म किसी का भाई किसी की जान? सलमान खान के सामने है कई चैलेंजेज, जानिए क्या कहते हैं ट्रेंड एक्सपर्ट
'किसी का भाई किसी की जान' क्या पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी फिल्म किसी का भाई किसी की जान? सलमान खान के सामने है कई चैलेंजेज, जानिए क्या कहते हैं ट्रेंड एक्सपर्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों सलमान खान अपनी फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" को लेकर सुर्खियों में हैं। फैंस फिल्म की अनाउंसमेंट के दिन से ही फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। भाईजान की ये फिल्म ईद के दिन रिलीज होने वाली है। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सलमान की फिल्म की तुलना शाहरुख खान की फिल्म पठान से की जा रही है। लेकिन पठान ने बॉक्स ऑफिस के कई सारे रिकॉर्ड तोड़े हैं जिसके बाद सलमान खान के लिए चैलेंजेस बढ़ गए हैं। वहीं ईद पर रिलीज हुई सलमान की कुछ फिल्मे मेकर्स की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है तो क्या 'किसी का भाई किसी की जान" फिल्म "पठान" के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी? क्या ये फिल्म सलमान की सबसे बड़ी ऑपनर फिल्म बनेंगी? चलिए जानते है ट्रेंड एक्सपर्ट का इस पर क्या कहना है
कैसा रहा ईद पर सलमान की फिल्मों का हाल
बॉलीवुड में त्यौहारों पर फिल्में रिलीज करने का ट्रेंड पुराना है। सलमान खान की फिल्मे ‘वांटेड’, ‘बॉडीगार्ड’, ‘सुलतान’, ‘दबंग’ और ‘बजरंगी भाईजान’ ने भी ईद पर रिलीज होकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था हर कोई इन फिल्मों का दीवाना है। लेकिन, बॉक्स ऑफिस पर सलमान की हर ईद खास नहीं रही है। उनकी पिछली कुछ फिल्में ‘ट्यूबलाइट’, ‘भारत’ और ‘रेस 3’ ईद पर रिलीज होकर भी कमाल नहीं दिखा पाईं। अब पूरे देश की नजर सलमान खान की नई फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के पहले दिन के कलेक्शन पर टिकी हैं क्या सलमान तोड़ पाएंगे रिकॉर्ड?
ये है सलमान की सबसे बड़ी ऑपनर फिल्म
5 जून 2019 को रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ उनके करियर की अब तक सबसे ज्यादा ओपनिंग लेने वाली फिल्म रही है। इस फिल्म ने पहले दिन 42.30 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद पहले दिन की ओपनिंग के मामले में जो फिल्में सलमान खान की टॉप 5 फिल्मों में शामिल रही हैं, उनके नाम हैं, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘सुल्तान’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘एक था टाइगर’। टाइगर सीरीज की सलमान की नई फिल्म ‘टाइगर 3’ इसी साल 10 नवंबर को रिलीज हो रही है। क्या किसी का भाई किसी की जान सलमान की सबसे बड़ी ऑपनर फिल्म बन पाएगी?
देर से शुरु हुई एडवांस बुकिंग
इस साल 25 जनवरी को रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने पहले ही दिन 57 करोड़ रुपये कमाकर हिंदी सिनेमा में एक नया रिकॉर्ड बनाया है। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की ओपनिंग इससे न सिर्फ काफी कम रहने की आशंका जताई जा रही है बल्कि फिल्म की एडवांस बुकिंग को देखते हुए इसके फिल्म ‘भारत’ का रिकॉर्ड तोड़ पाने के आसार भी कम ही नजर आ रहे हैं। ट्रेड एक्सपर्ट नरेंद्र गुप्ता इसकी वजह फिल्म की एडवांस बुकिंग देर से शुरू होने को मानते हैं। ट्रेंड एक्सपर्ट का कहना है कि, 'फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की एडवांस बुकिंग काफी पहले से शुरू हो जानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। 16 अप्रैल इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हुई है लेकिन टिकटों की बिक्री की रफ्तार अभी धीमी है।’
ट्रेलर में नहीं था दम
फिल्म का ट्रेलर सलमान खान के फैंस की उम्मीद पर खरा न उतरने पर नरेंद्र गुप्ता ने कहा, ट्रेलर के हिसाब से फिल्म से ज्यादा उम्मीदें नहीं लगाई जा सकती हैं। यह साउथ फिल्म ‘वीरम’ की रीमेक है और साउथ की हिंदी रीमेक फिल्मों को सिनेमाघरों में अब लोग उतना पसंद कर नहीं रहे हैं। नरेंद्र के अनुसार शुक्रवार को फिल्म की ओपनिंग 18 से 20 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
ईद के दिन रिलीज होगी फिल्म
डायरेक्टर फरहाद समजी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में सलमान खान और पूजा हेगड़े के साथ, ओलंपिक मेडलिस्ट विजेंद्र सिंह, जगपत्थि बाबू ,टीवी एक्टर सिद्धार्थ निगम, शहनाज गिल, साउथ स्टार वेंकटेश, पंजाबी एक्टर जस्सी गिल, पलक तिवारी और भूमिका चावला के साथ कई स्टार्स काम कर रहे हैं। 21 अप्रैल 2023 को फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।