‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-09-13 03:29 GMT
‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। केएम नानावटी केस पर आधारित वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ का दूसरा ट्र्रेलर रिलीज हो गया है। ‘ऑल्ट बालाजी’ की ओनर एकता कपूर ने इस सीरीज के ट्रेलर को सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया है। इस केस को मशहूर दिवंगत वकील राम जेठमलानी की जुबानी दिखाया जाएगा। इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘ऑल्ट बालाजी’ और ‘जी 5’ पर दिखाया जाएगा। यह सीरीज 30 सितम्बर को स्ट्रीम होगी। 

वेब सीरीज ‘द वर्डिक्ट-स्टेट वर्सेज नानावटी’ में मानव कौल नेवी आफिसर की भूमिका में हैं। एली अवराम उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। वहीं सीरीज के दूसरे ट्रेलर में राम जेठमलानी के किरदार को दिखाया गया है। ​सुमित व्यास इस सीरीज में राम जेठमलानी के किरदार में हैं। इसके अलावा सौरभ शुक्ला, अंगद बेदी, पूजा गौर, विरफ पटेल, मकरंद देशपांडे और कुब्रा सैत भी मुख्य भूमिका में हैं। 

गौरतलब है कि जिन मशहूर वकील राम जेठमलानी की जुबानी इस सीरीज को फिल्माया गया है, बीते 8 सितंबर को उनका निधन हो गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वकालत पूरी करने के बाद केएम नानावटी का केस जेठमलानी का पहला केस था। इसी केस की वजह से वे एक हाई प्रोफाइल वकील की लिस्ट में शामिल हो गए थे। 

Tags:    

Similar News