पत्नी को मंच पर हिंदी बोलने से रोकने वाले म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया, पुलिस ने बताई ये वजह
ए आर रहमान लाइव कॉन्सर्ट पत्नी को मंच पर हिंदी बोलने से रोकने वाले म्यूजिक कंपोजर ए आर रहमान का कॉन्सर्ट बीच में रुकवाया, पुलिस ने बताई ये वजह
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ए आर रहमान हिंदी फिल्म जगत का जाना माना नाम है। अपनी मधुर आवाज और म्यूजिक से सभी को अपना दीवाना बनाने वाले एआर रहमान ने अपनी एक अनूठी पहचान बनाई है। बीते कुछ दिनों से भारत के म्यूजिक माएस्ट्रो कहे जाने वाले ए आर रहमान चर्चा का विषय बने हुए हैं। हाल ही में ए आर रहमान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था जिसे देख कर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। जिसमें रहमान अपनी पत्नी को हिंदी में बोलने से मना करते नजर आए थे। वहीं एक बार फिर ए आर रहमान सुर्खियों में आ गए हैं खबरे हैं कि, रविवार को एआर रहमान ने महाराष्ट्र के पुणे में लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट किया। लेकिन पुणे पुलिस ने बीच में आकर इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को बंद करा दिया और स्टेज पर चढ़कर सिंगर को गाने से रोक दिया।
पुलिस ने बीच मे रोका रहमान का कॉन्सर्ट
खबरोंं के अनुसार, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर ए आर रहमान का 30 अप्रैल पुणे के राजा बहादुर मिल इलाके में एक लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट था। जिसमें ए आर रहमान परफॉर्म कर रहे थे। कॉन्सर्ट में भारी तादाद में लोग शामिल हुए थे। एआर रहमान परफॉर्म कर रहे थे लेकिन तभी वहीं सूबे की पुलिस आ गई और उन्होंने एआर रहमान के इस लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को बीच में ही रुकवा दिया है। इसके बाद कॉन्सर्ट बंद हो गया और रहमान स्टेज से वापस चले गए।
ए आर रहमान ने नहीं ली थी परमिशन
खबर है कि एआर रहमान के इस म्यूजिक कॉन्सर्ट को परफॉर्म करने जाने के लिए रात 10 बजे के बाद की कोई परमिशन प्रशासन से नहीं ली थी। जिसके चलते पुलिस अधिकारी ने इसे बंद करा दिया। एक पुलिस ऑफिसर ने स्टेज पर चढ़कर इशारा करते हुए एआर रहमान के इस कॉन्सर्ट को रोकने के लिए कहा बाद में प्रोग्राम बंद हो गया और एआर रहमान बैक स्टेज चले गए।
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले को लेकर पुणे पुलिस के एक अधिकारी की ओर से एक बयान जारी किया गया है। जिसमें कहा गया है कि, एआर रहमान अपना आखिरी गाना गा रहे थे और गाते समय उन्हें ये पता ही नहीं चला कि रात के 10 बज चुके थे। इसलिए हमारे पुलिस अधिकारी जो कार्यक्रम स्पॉट थे, उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों के अनुसार समय सीमा को लेकर उन्हें बताया, इसके बाद सिंगर ने गाना बंद कर दिया।