मेरे पिता सुबह-शाम मोदी-योगी के नाम की जय-जयकार करते हैं, राजनीति में एंट्री पर बोली कंगना, राहुल गांधी और केजरीवाल पर साधा निशाना
बॉलीवुड मेरे पिता सुबह-शाम मोदी-योगी के नाम की जय-जयकार करते हैं, राजनीति में एंट्री पर बोली कंगना, राहुल गांधी और केजरीवाल पर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव आयोग के मुताबिक राज्य की 68 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोटें डाली जाएंगी जबकि 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। बीते कई दिनों से इस बात की चर्चा थी कि बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत इस चुनाव के जरिए अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर सकती हैं। हाल ही में राज्य के सीएम जयराम ठाकुर से उनकी मुलाकात के बाद इन बातों को और बल मिला था। ऐसे में अब एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल हुईं कंगना ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर बड़ा खुलासा किया है। बॉलीवुड की क्वीन के नाम से मशहूर कंगना रनौत ने कहा है कि वो लोगों की सेवा के लिए राजनीति में एंट्री करने के लिए तैयार हैं। इसके अलावा उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें महापुरुष बताया तो वहीं राहुल गांधी व अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा।
लोगों की सेवा के लिए राजनीति में आने को तैयार
आजतक न्यूज चैनल के पंचायत आजतक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची कंगना रानौत ने राजनीति में अपनी एंट्री को लेकर कहा कि "जिस तरीके के हालात होंगे, सरकार चाहेगी कि मेरा कंट्रीब्यूशन हो, वो मैं करुंगी, मैं अपने कंट्रीब्यूशन के लिए पूरी तरह तैयार हूं। कंगना ने कहा कि अगर हिमाचल के लोग मुझे सेवा का मौका देते हैं तो मैं निश्चित तौर पर राजनीति में आना चाहूंगी। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।"
मोदी की तारीफ, राहुल और केजरीवाल पर तंज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कंगना ने उन्हें महापुरुष बताया। उन्होंने कहा कि "मोदी बहुत अप्रोचबल हैं। वो व्यापार की बात करते हैं किसानों की बातें करते हैं। वो हर इंसान से जुड़ जाते हैं और यह बात सभी को महसूस होती है। सच्चा नेता वही होता है जिससे जनता जुड़ा हुआ महसूस करे। उन्होंने गुजरात का कायापलट किया। उनके नेतृत्व में भारत तरक्की कर रहा है। दुनिया हमें विश्वगुरु मान रही है।"
वहीं पीएम मोदी और राहुल गांधी की तुलना पर कहा कि दोनों ही प्रतिस्पर्धी हैं। अभिनेत्री ने कहा कि "राहुल गांधी की तुलना पीएम मोदी से करना दुखद है, दोनों के बीच कोई मुकाबला नहीं है। उन्होंने दिल्ली के सीएम और आप के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि हिमाचल के लोग अब झूठे वादों के जाल में नहीं फंसेगें। हिमाचल के लोगों को मुफ्त बिजली नहीं चाहिए वह अपने जरुरत की बिजली का निर्माण खुद करते हैं।"
पिता करते हैं मोदी-योगी का गुणगान
अभिनेत्री ने कहा कि "पहले उनका परिवार कांग्रेस को सपोर्ट करता था। मेरे पर दादा कांग्रेस के बड़े नेता रहे थे। लेकिन 2014 मे मोदी जी के आने के बाद हमारे परिवार में एकाएक ट्रांसफॉर्मेशन हुआ। मेरे पिता की तरफ से मुझे पहली बार मोदी जी के बारे में पता चला। 2014 के बाद से हमारा परिवार आधिकारिक रुप से बीजेपी में शामिल हो गया। कंगना ने आगे कहा कि अब तो मेरे पापा सुबह जय मोदी और शाम को जय योगी बोलते हैं। वो अब पूरे तरीके से बीजेपी में कन्वर्ट हो चुके हैं।"
बता दें कि कंगना जल्द ही फिल्म इमरजेंसी में नजर आने वाली हैं। इसमें वह पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली हैं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े जैसे कलाकार भी हैं।