बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक दिखा चुकी हैं अपने अभिनय का दम, बॉलीवुड से दूर रहकर भी ऐसे जीती हैं आलीशान जिंदगी
पूजा बत्रा 47वां बर्थडे बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक दिखा चुकी हैं अपने अभिनय का दम, बॉलीवुड से दूर रहकर भी ऐसे जीती हैं आलीशान जिंदगी
डिजिटल डेस्क मुंबई। बॉलीवूड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री तक अपनी अदाकारी का दम दिखाने वाली अभिनेत्री पूजा बत्रा अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं। उन्होंने अपने अंदाज और अभिनय के बल पर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। पूजा बत्रा ने बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। पूजा साल 1993 में में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज भी अपने नाम कर चुकी हैं। पूजा आज भले ही अपना 47 वां बर्थडे मना रही हैं पर खूबसूरती के मामले में वे आज भी यंग एक्ट्रेसेस को मात देती हैं। अभिनेत्री पूजा बत्रा का जन्म 27 अक्तूबर 1976 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद में हुआ था। उनके पिता भारतीय सेना में अधिकारी थे।
इस फिल्म से की थी करियर की शूरूआत
फिल्मों में कदम रखने से पहले पूजा बत्रा ने लंबे समय तक मॉडलिंग की थी और उन्होंने उस इंडस्ट्री में काफी नाम भी कमाया था। वे मॉडलिंग इंडस्ट्री में इतनी सफल थीं कि उनकी गिनती भारत की मशहूर मॉडल्स में की जाती थी। साल 1993 में पूजा बत्रा ने फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज भी अपने नाम किया था। इसके बाद पूजा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले काफी समय तक विज्ञापनों के लिए भी काम किया। उसके बाद पूजा ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में तमिल फिल्म से की, उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम फिल्म विरासत से रखा था। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया लेकिन वे एक पॉपुलर एक्ट्रेस का टैग हासिल नहीं कर पाईं।
इस वजह से टोड़ दी थी पहली शादी
पूजा ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि हिंदी, तमिल, हॉलीवुड और तेलुगू सिनेमा में भी काम किया है। पूजा ने साल 2003 में अमेरिकी बिजनेसमैन सोनू अहलूवालिया से शादी की थी और उसके बाद वे अमेरिका में ही सेटल हो गई थीं। हालांकि दोनों की शादी लंबे वक्त तक नहीं चल पाई। साल 2012 में पूजा और सोनू का तलाक हो गया। बताया जाता है कि,सोनू चाहते थे कि उनके घर में किलकारी गूंजे लेकिन पूजा ने करियर पर फोकस करना चाहा और इस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया था।
गुप चुप तरीके से की दूसरी शादी
पहली शादी टुटने के कुछ साल बाद 2019 में एक बार फिर पूजा ने 4 जुलाई गुपचुप तरीके से एक्टर नवाब शाह से शादी रचा ली थी। आपको बता दें कि पूजा ने, "भाई", "हसीना मान जाएगी", "दिल ने फिर याद किया" और "कहीं प्यार न हो जाए" सहित बॉलीवुड की कई शानदार फिल्मों में काम किया है। वह साउथ की कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का दम दिखा चुकी हैं।
ऐसे जीती हैं आलीशान जिंदगी
पूजा बत्रा अब बॉलीवुड में एक्टीव नहीं हैं। लेकिन फिर भी वे एक आलीशान जिंदगी जीती हैं। पूजा की एड और ब्रांड एंडोर्समेंट से अच्छी कमाई होती है। वहीं पूजा प्रोडक्शन हाउस ‘GlowBellinc’ की मालकिन हैं, जो फिल्ममेकिंग में बॉलीवुड और हॉलीवुड के बीच पुल का काम करती है। कहा जाता है कि पूजा अमेरिका के रेडियो स्टेशन ‘मेरा संगीत-LA’ की प्रोड्यूसिंग पार्टनर हैं और मुंबई- लॉस एंजेलिस में पूजा के पास अपना घर है।