'अतरंगी रे' फिल्म बना 'लव जिहाद' का 'अफ़साना'

मचा बवाल 'अतरंगी रे' फिल्म बना 'लव जिहाद' का 'अफ़साना'

Bhaskar Hindi
Update: 2021-12-31 12:13 GMT
'अतरंगी रे' फिल्म बना 'लव जिहाद' का 'अफ़साना'

डिजिटल डेस्क, मुंबई। आंनद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म "अतरंगी रे" 24 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी। तब से ही फिल्म विवादों में घिर गई है। आपको बता दें कि फिल्म को लेकर कुछ लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है, जबकि कुछ लोग इसे पंसद कर रहे हैं। फिल्म में लव जिहाद को बढ़ावा देने की बात की जा रही है जिससे फिल्म की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है, और अतरंगी रे का बॉयकॉट होना शुरु हो गया है। सोशल मीडिया पर फिल्म को "हिंदूफोबिक" बताया गया है। वहीं अतरंगी रे फिल्म के बहिष्काकर की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म का विरोध काफी ट्रेंड हो रहा है।

जानिए क्या है फिल्म की कहानी
"अतरंगी रे" फिल्म में बिहार की रिंकू सूर्यवंशी (सारा अली खान) हिंदू लड़की है और वह एक जादूगर सज्जाद अली खान (अक्षय कुमार) मुसलमान लड़के से प्यार करती है। रिंकू बार-बार घर से भाग जाती है। घर वाले परेशान होकर अपनी बेटी की शादी जबरन तमिल के ब्रह्मण लड़के विशू (धनुष) से करवा देते है। लेकिन विशू यह शादी नहीं करना चाहता है क्योंकि वह किसी दूसरी लड़की से प्यार करता है और उसकी उससे शादी होने वाली है। रिंकू भी विशू से विवाह नहीं करना चाहती क्योंकि वह भी सज्जाद अली खान से प्यार करती है।

 

 

 

Tags:    

Similar News