रिटायरमेंट को लेकर अनुपम खेर ने किया खुलासा, कहा इतने समय बाद कहूंगा एक्टिंग को अलविदा
अनुपम खेर का रिटायरमेंट रिटायरमेंट को लेकर अनुपम खेर ने किया खुलासा, कहा इतने समय बाद कहूंगा एक्टिंग को अलविदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अनुपम खेर अपनी एक्टिंग और बेबाक अंदाज की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इन दिनों एक्टर वीके प्रकाश की फिल्म कागज 2 को लेकर बिजी चल रहे हैं। इतनी उम्र होने के बावजूद एक्टर खुद को काफी फिट रखते हैं, हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर 526वीं फिल्म की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। एक मीडिया रिपोर्ट में अपनी फिटनेस और बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बातें करते हुए, एक्टर ने बताया कि उनके पास अभी भी 20-25 साल का काम बाकी है। उनके अनुसार एज बस एक नंबर है। सब कुछ मुमकिन है, आपको बस खुद को डिसिप्लिन और फोकस्ड रखने की जरूरत है। अपनी लाइफ को और बेहतर बनाने के लिए एकटर ने फिटनेस पर काम करने का फैसला किया।
यंग जनरेशन से बताया कम्पटीशन
अनुपम खेर का मानना है कि उनका कम्पटीशन उनकी उम्र के लोगों से नहीं है बल्कि युवाओं से है। 67 साल के एक्टर मानते है कि वह अपने एक्टिंग करियर के बीच में पहुंच चुके हैं। द कश्मीर फाइल के एक्टर ने 28 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत की थी, और वो काफी कम उम्र में ही 65 साल के व्यकति की भूमिका निभा चुके हैं। उन्हें लगता है कि वह अपने करियर के इंटरवल पॉइंट पर पहुंच गए हैं।
वर्क फ्रंट की बात करे तो, अनुपम ने फिलहाल मेगास्टार अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी और नीना गुप्ता के साथ "ऊंचाई" की शूटिंग पूरी की है। इसके अलावा, वो महिमा चौधरी के साथ अपनी आगामी फिल्म "द सिग्नेचर" नजर आएंगे। हाल ही में उनकी अपकमिंग 525वीं फिल्म "द सिग्नेचर" का फर्स्ट लुक भी आउट हुआ है।