सिंगर पिंक का निजी विमान क्रैश, हादसे वक्त विमान में नहीं थी पिंक
सिंगर पिंक का निजी विमान क्रैश, हादसे वक्त विमान में नहीं थी पिंक
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। मशहूर अमेरिकी सिंगर पिंक का हालही में एक निजी विमान क्रैश हो गया। यह हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। जब विमान क्रैश हुआ। उस दौरान पिंक का पूरा टूर क्रू मौजूद था। हालांकि सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।
पुलिस के अनुसार यह घटना आरहस एयरपोर्ट पर हुई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त विमान में दस लोग सवार थे, जिनमें चार अमेरिकी और दो ऑस्ट्रेलियन और एक ब्रिटिश नागरिक शामिल था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विमान नॉर्वे ओस्लो से आया था। जहां पर सोमवार को पिंक ने कंसर्ट किया था।
कंसर्ट के प्रमोटर लाइव नेशन नॉर्वे की ओर से रून लेम ने घटना के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि "मुझे बताया गया कि यह पिंक की टीम के सदस्य थे, जो विमान में सवार था। हालांकि सभी सुरक्षित हैं।" गौरतलब है कि हादसे के वक्त विमान में सिंगर मौजूद नहीं थी।
बता दें कि सिंगर का बुधवार को डेनिश में ही एक कंसर्ट है। पिंक की हिट लिस्ट में पॉप सॉन्ग्स "वट अबाउट अस", "जस्ट गिव मी ए रीजन" और "जस्ट लाइक ए पिल" शामिल है।