जैस्मिन हेल्थ अपडेट: जैस्मिन भसीन की लेंस लगाते ही आंखें हुईं खराब, एक्ट्रेस को दिखना भी हुआ बंद, जाने अब कैसी हैं आंख
- जैस्मिन भसीन की लेंस लगाते ही आंखें हुईं खराब
- एक्ट्रेस को दिखना भी हुआ बंद
- जाने अब कैसी हैं आंख
डिजिटल डेस्क, मुंबई। एक्ट्रेस जैसमीन भसीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर लाखों फैंस हैं। हाल ही में जैसमीन भसीन को कलर्स के शो लाफ्टर शैफ में बॉयफ्रेंड अली के साथ देखा गया था। अब एक्ट्रेस को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। खबर है कि, एक्ट्रेस की लेंस लगाते ही आंखे खराब हो गई है। एक्ट्रेस इस समय काफा तकलीफ में हैं और उन्हें दिखाई देना भी बंद हो गया है। इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने दी है।
17 जुलाई को हुआ हादसा
जैसमीन ने बताया कि पिछली 17 जुलाई को वो एक इवेंट के लिए दिल्ली में थीं। इस दौरान जब वो तैयार हो रही थीं तो उन्होंने लेंस लगाया। लेंस लगाते ही उनके आंखों का बुरा हाल हो गया था। लेंस लगाने के बाद आंखें जलने लगीं। मैं तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहती थी लेकिन काम की वजह से मैं उस वक्त जा नहीं पाई। पहले मैंने इवेंट मैंने इवेंट में जाने का फैसला लिया इसके बाद डॉक्टर के पास। जैसमीन ने कहा कि मैंने पूरे इवेंट में सनग्लास लगा रखे थे, मेरी टीम मुझे इवेंट में हेल्प कर रही थी क्योंकि एक वक्त के बाद मैं तो कुछ देख ही नहीं पा रही थी।
OMG! Actress Jasmin Bhasin Suffers Corneal Damage; Lens Mishap Leaves Her in Terrible Pain
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) July 21, 2024
Get well soon #JasminBhasin #MovieTalkies #GetWellSoon
https://t.co/Kc0qycGoha
आंखों पर लगा बैंडेज
इस घटना के बाद उसी रात एक्ट्रेस को आई स्पेशलिस्ट के पास जाना पड़ा। वहां डॉक्टर ने बताया कि उनकी आंखों का कॉर्निया डैमेज हो चुका है। इसके बाद एक्ट्रेस की आंखों पर बैंडेज लगाया गया। इसके बाद एक्ट्रेस मुंबई लौट आईं और आगे का इलाज करवा रही हैं।
अभी कैसी है जैसमीन की आंख?
जैसमीन अपनी आंखों का इलाज करा रही हैं। उन्होंने मौजूदा हालात के बारे में बताया कि अभी भी मुझे काफी दर्द हो रहा है। डॉक्टर्स ने कहा था कि चार से पांच दिनों में मैं ठीक हो जाउंगी लेकिन तब तक मुझे आंखों का ठीक से ख्याल रखना होगा। ये मेरे लिए आसान नहीं है क्योंकि मैं कुछ देख ही नहीं पा रही हूं। इस दर्द के कारण मुझे रात में सोने में भी तकलीफ हो रही है। जैसमीन को उम्मीद है कि वो जल्द ही काम पर लौट आएंगी। उन्होंने कहा कि अच्छी बात ये रही है कि मुझे काम नहीं टालना पड़ा, मुझे उम्मीद है कि मैं जल्द ही ठीक हो जाउंगी और काम पर लौट आउंगी।