ऑस्कर अवॉर्ड 2024: बेस्ट एक्टर बने सिलियन मर्फी तो बेस्ट एक्ट्रेस बनी एम्मा स्टोन, यहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
- बेस्ट एक्टर बने सिलियन मर्फी तो बेस्ट एक्ट्रेस बनी एम्मा स्टोन
- यहां देखें ऑस्कर अवॉर्ड विनर्स की पूरी लिस्ट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑस्कर अवॉर्ड्स फिल्मी जगत का सबसे बड़ा अवॉर्ड है। जिसके लिए हॉलीवुड, बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक के स्टार्स इसे हासिल करने के लिए पूरे जी-जान से मेहनत करते हैं। यह अवॉर्ड हर साल अलग-अलग कैटेगरी में विजेता फिल्मों को दिया जाता है। एकेडमी अवॉर्ड को ही ऑस्कर अवॉर्ड के नाम से भी जाना जाता है। यह अवॉर्ड ''एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एवं साइंसेज” द्वारा आयोजित किया जाता है। बता दें कि, 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन 10 मार्च को हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में किया गया। इस साल एक बार फिर जिमी किमेल ने ऑस्कर अवॉर्ड होस्ट किया। बेस्ट पिक्चर, बेस्ट एक्टर एक्ट्रेस सहित 20 से ज्यादा कैटेगिरी के लिए ऑस्कर अवॉर्ड दिए गए है। जिसकी पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं-
ऑस्कर 2024 के विनर्स की लिस्ट
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- डा 'वाइन जॉय रैंडोल्फ, ‘द होल्डओवर्स’
बेस्ट एक्ट्रेस- एम्मा स्टोन, ‘पुअर थिंग्स’
Emma Stone shares why she misses playing her #PoorThingsFilm character Bella Baxter pic.twitter.com/Am89HLyouq
— The Hollywood Reporter (@THR) March 11, 2024
बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट- ‘वॉर इज़ ओवर’
बेस्ट एनिमेटेड फीचर- ‘द बॉय एंड द हेरॉन’
बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगिरी- अमेरिकन फिक्शन
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले- ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए जस्टिन ट्रिट और ऑर्थर हरारी को मिला ऑस्कर
बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग- पुअर थिंग्स
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- ‘पुअर थिंग्स’ (डिज़ाइनर जेम्स प्राइस और शोना हीथ)
बेस्ट कॉस्ट्यूम कैटेगिरी- ‘पुअर थिंग्स’
बेस्ट इंटरनेशनल फीचर- ‘द ज़ोन ऑफ़ इंटरेस्ट’ के लिए निदेशक जोनाथन ग्लेज़र को मिला ऑस्कर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- रॉबर्ट डाउनी जूनियर, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट विज़ुअल इफ़ेक्ट- गॉडज़िला माइनस वन
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- 'ओपेनहाइमर'
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट- 'द लास्ट रिपेयर शॉप'
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर- ‘20 डेज इन मारियुपोल’
बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट- 'द वंडरफुल लाइफ ऑफ हेनरी शुगर'
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी - डच-स्वीडिश सिनेमैटोग्राफर होयटे वैन होयटेमा, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- ओपेनहाइमर के लिए लुडविग गोरान्सन ने जीता
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग- 'व्हाट वाज़ आई मेड फॉर?', बॉर्बी
"I think it made a lot of people feel very seen," - Billie Eilish on why #BarbieTheMovie resonated with viewers pic.twitter.com/IeWdzDgbwr
— The Hollywood Reporter (@THR) March 11, 2024
बेस्ट डायरेक्टर- क्रिस्टोफर नोलन, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट एक्टर- सिलियन मर्फी, ‘ओपेनहाइमर’
बेस्ट फिल्म -क्रिस्टोफर नोलन की ‘ओपेनहाइमर’