महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: महायुति और MVA में सजी चुनावी बिसात, राज्य की 288 सीटों पर भिड़ेंगे 7995 कैंडिडेट्स

  • महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज
  • महायुति और एमवीए ने उतारें उम्मीदवार
  • राज्य की 288 सीटों पर7,995 पर घोषित किए उम्मीदवार

Bhaskar Hindi
Update: 2024-10-30 07:11 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की बिसात सज चुकी है। राज्य की 288 विधानसभा सीटों पर करीब 8 हजार कैंडिडेट्स ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इससे पहले मंगलवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तीथि थी। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय की ओर से एक बयान जारी किया गया था। जिसके मुताबिक, आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाचन आयोग में कुल 7,995 कैंडिडेट्स ने 10,905 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की तीथि 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक थी। इसके बाद आज यानी 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों का सत्यापन और जांच शुरू होगी। इस बीच 4 नवंबर की दोपहर 3 बजे तक कैंडिडेट्स को अपना नामांकन वापस लेने का वक्त दिया गया है।

इतने सीटों पर महायुति लड़ रही चुनाव

पीटीआई के मुताबिक, महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी कुल 148 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। राज्य की सत्ताधारी महायुति सरकार में मुख्यंत्री एकनाश शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना 80 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 53 सीटों पर मैदान में उतरी है। वहीं, महायुति के अन्य सहयोगियों 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हालांकि, गठबंधन में शेष 2 सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं।

जानें एमवीए में कितने सीटों पर लड़ रहे सहयोगी दल

विपक्ष खेमे की बात करें तो महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 103 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरी है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना 89 पर चुनाव लड़ रही है। जबकि, एनसीपी (शरद गुट) 87 सीटों पर मैदान में उतरेगी। इसके अलावा एमवीए की सहयोगी 6 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि, एमवीए में 3 सीटों पर कोई उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं। इसके अलावा असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी कुल 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। 

Tags:    

Similar News