महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024: कई सीटों पर पारिवारिक चुनावी लड़ाई, दिग्गज नेताओं के बेटे की भी सियासी किस्मत दांव पर
- 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव
- 23 नवंबर को आएंगे चुनावी नतीजे
- राज्य में एमवीए और महायुति के बीच चुनावी मुकाबला
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की कुछ विधानसभा सीटों पर पारिवारिक चुनावी लड़ाई देखने को मिल रही है। राज्य में कई राजनीतिक परिवारों के बेटे और बहू चुनावी मैदान में हैं। वहीं, एक सीट पर पति और पत्नी के बीच चुनावी मुकाबला है। इसके अलावा एक अन्य सीट पर चाचा और भतीजा आमने-सामने हैं।
पवार परिवार का मुकाबला
राज्य में पवार परिवार के बीच बारामती सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है। यहां एनसीपी-एसपी की ओर से युगेंद्र पवार और एनसीपी नेता और डिप्टी सीएम अजित पवार आमने-सामने हैं। युगेंद्र पवार एनसीपी नेता अजित पवार के भतीजे हैं। अजित पवार बारामती सीट से 7वीं चुनाव जीत चुके हैं। साथ ही, अजित पवार एक संसदीय सीट पर जीत हासिल की है।
महाराष्ट्र की छत्रपति संभाजीनगर के कन्नड़ निर्वाचन क्षेत्र में भी मुकाबला दिलचस्प है। यहां निर्दलीय उम्मीदवार हर्षवर्धन जाधव का अपनी अलग रह रही पत्नी और शिवसेना उम्मीदवार संजना जाधव के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं। बता दें कि, सजना जाधव बीजेपी के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बेटी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे भी चुनावी मैदान में
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे एवं कांग्रेस प्रत्याशी अमित देशमुख और धीरज देशमुख क्रमश: लातूर शहर और पड़ोसी लातूर ग्रामीण सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा नारायण राणे के बेटे नितेश राणे और निलेश राणे क्रमश: शिवसेना और भाजपा प्रत्याशी के तौर पर कुडाल और कणकवली से चुनावी मैदान में हैं।
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे वर्ली सीटे से एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं। आदित्य ठाकरे के मौसी के बेटे वरुण सरदेसाई बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। आदित्य ठाकरे के चचेरे भाई और राज ठाकरे के बेटे अमित ठाकरे मुंबई में पड़ोसी माहिम सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
इन नेताओं के बेटे को भी मिला टिकट
राज्य के पूर्व मंत्री गणेश नाइक बीजेपी प्रत्याशी के रूप में ऐरोली सीट से चुनावी मैदान में हैं। इसके अलावा उनके बेटे संदीप एनसीपी-एसपी प्रत्याशी के रूप में पड़ोसी बेलापुर सीट से मुकाबले में हैं।
राज्य के मंत्री विजयकुमार गावित और उनकी बेटी एवं पूर्व सांसद हिना गावित भी चुनावी मैदान में है। मंत्री गावित बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर नंदुरबार सीट और उनकी बेटी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पड़ोसी अक्कलकुवा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Created On :   10 Nov 2024 9:54 AM GMT