यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-27 06:15 GMT
यूपी बोर्ड का रिजल्ट घोषित, बिना इंटरनेट ऐसे चेक करें रिजल्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है। दसवीं क्लास में 80.07 प्रतिशत छात्र पास हुए है। वहीं बारहवीं कक्षा में 70.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों इस बार लड़कों से आगे रही हैं। 10वीं कक्षा में कानपुर के गौम रघुवंशी ने टॉप किया है। वहीं 12वीं बागपत की तनु तोमर मेरिट में आई हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट्स http://upresults.nic.in/ और https://upmsp.edu.in/ पर  चेक किया जा सकता है।

विद्यार्थी अपना रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे। बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई थी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरु होकर 2 मार्च को खत्म हुई थी।

इन वेबसाइट्स पर करें रिजल्ट चेक

  • https://upmsp.edu.in/
  • http://upmspresults.up.nic.in/
  • http://upresults.nic.in/

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • विद्यार्थी अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऊपर दी गई किसी भी वेबसाइट की लिंक पर जाए।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • ओपन होने के बाद अपना रोल नंबर डाले।
  • आपका रिजल्ट आपके सामने आ जाएगा। 

बिना इंटरनेट ऐसे करें चेक रिजस्ट

यूपी बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद वेबसाइट क्रैश हो सकती है। वहीं जिन स्टूडेंट्स के पास इंटरनेट नहीं है, वह एसएमएस के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 

  • एसएमएस के जरिए चेक करने के लिए लिखे - UP12 /आपका रोल नंबर और इसे 56263 पर सेंड कर दें। 
  • वहीं दसवीं कक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए UP10 /आपका रोल नंबर और इसे 56263 पर सेंड कर दें।
  • इस बात का ध्यान रखें कि एसएमएस रजिस्टर्ड नंबर से करें। 
     
Tags:    

Similar News